22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक का काम पवित्र व सर्वोत्तम: डीइओ

ग्रिजली बीएड काॅलेज में कोडरमा अंतर जिला बीएड काॅलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ग्रिजली की ज्योति रानी प्रथम दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप: प्राचार्य कोडरमा : ग्रिजली बीएड काॅलेज में कोडरमा अंतर जिला बीएड काॅलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय था चलो भारत को दहेज मुक्त बनायें. प्रतियोगिता में कोडरमा […]

ग्रिजली बीएड काॅलेज में कोडरमा अंतर जिला बीएड काॅलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रिजली की ज्योति रानी प्रथम
दहेज प्रथा समाज के लिए
अभिशाप: प्राचार्य
कोडरमा : ग्रिजली बीएड काॅलेज में कोडरमा अंतर जिला बीएड काॅलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय था चलो भारत को दहेज मुक्त बनायें. प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के सभी बीएड काॅलेज क्रमश: जेजे काॅलेज, झारखंड टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, रमेश प्रसाद यादव बीएड काॅलेज व मेजबान ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन के प्रशिक्षु शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में डीइओ प्रेम प्रकाश झा मौजूद थे.
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व काॅलेज की प्राचार्या डाॅ संजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर डीइओ पीपी झा ने कहा कि शिक्षक का काम पवित्र व सर्वोत्तम है. इसके लिए आपको आदर्श शिक्षक की भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में हम सभी की समान जवाबदेही होनी चाहिए. प्राचार्या डाॅ संजीता कुमारी ने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. इस भयंकर कुरीति को समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि आज की भाषण प्रतियोगिता ने छात्र/छात्राओं को एक ऐसा मंच तैयार किया है, जो अपनी छुपी भावना को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त कर सकते हैं. प्रतियोगिता से मानसिक व तार्किक शक्ति व प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है.
भाषण प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के लिए कोडिंग लॉटरी प्रणाली अपनायी गयी. प्रतियोगिता लगभग चार घंटे तक चली. प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति रानी, द्वितीय संदीप कुमार ग्रिजली बीएड कॉलेज व तृतीय शहनाज तरन्नुम रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज रहें. इससे पहले काॅलेज के निदेशक अरुण मिश्रा, अविनाश सेठ व मनीष कपसिमे ने आगंतुक अतिथि, विभिन्न कॉलेजों से आये प्रतिनिधि मंडल, व्याख्यातागण और उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. इसके बाद ग्रिजली बीएड कॉलेज की वर्णिता नाग व प्रिया कुमारी ने आकर्षण एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया.
निर्णायक की भूमिका सीडी उवि के पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय व सैनिक स्कूल के डॉ सीएम पांडेय ने निभायी. मंच संचालन प्रो विवेकानंद और कार्यक्रम प्रभारी प्रो सीएन झा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ भूपेंद्र ठाकुर ने किया. मौके पर कॉलेज प्रतिनिधि प्रो डॉ दीपक कुमार (रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज), डॉ शमशाद आलम (जेजे बीएड कॉलेज), प्रो कल्पनिवास और प्रो आशुतोष मिश्रा (झारखंड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज) मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें