जयनगर : टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धौनी का जयनगर में जगह-जगह स्वागत हुआ. तेतरौन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे श्री धौनी का छात्र आजसू जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव व जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी के नेतृत्व में तेतरौन चौक, पिपचो चौक, पेठियाबागी चौक व कटहाडीह चौक पर लोगों ने स्वागत किया. पेठियाबागी में श्री धौनी ने कहा कि क्रिकेट से भी भविष्य संवारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जयनगर के नौजवानों, आम जनता व अभिभावकों से मिलकर बेहद खुशी है. उन्होंने माना कि यह क्षेत्र शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी आगे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण अथवा सुझाव की जरूरत होगी, तो वे हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार है.
उन्होंने छात्र नेता श्रीकांत यादव की कार्यशैली की सराहना की. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चूरन खान, सुभाष चंद्र यादव, मनोज रजक, निसार खान, पवन यादव, नीरज वर्णवाल, छोटू खान, नीरज रवानी, मो इसराईल, त्रिलोकी यादव, नारायण यादव, बसंत यादव, विजय यादव, नंदू कुमार, पप्पू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.