Advertisement
दोस्त का अपहरण, छह गिरफ्तार
12वीं के छात्र का अपहरण कर परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर िलया मामले का उद्भेदन, अपहृत छात्र सकुशल बरामद हथियार, मोबाइल व मोटरसाइकिल जब्त कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के डाॅक्टर गली में संचालित दास मेडिकल के मालिक विनोद कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार […]
12वीं के छात्र का अपहरण कर परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती
पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर िलया मामले का उद्भेदन, अपहृत छात्र सकुशल बरामद
हथियार, मोबाइल व मोटरसाइकिल जब्त
कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के डाॅक्टर गली में संचालित दास मेडिकल के मालिक विनोद कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार जाह्नवी का बीती रात अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. परिजनों से फोन पर फिरौती मांगे जाने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया. अमित के अपहरण की साजिश उसके अपने ही दोस्त व कक्षा के सहपाठी ने रची थी. पुलिस ने उसके साजिशकर्ता दोस्त सूरज यादव व नजदीकी सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, .315 बोर की एक जिंदा गोली, एक खोखा के अलावा एक चाकू, सात मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार (पिता- मनोज कुमार), निवासी विशुनपुर रोड, सौरभ कुमार (पिता- अशोक पासवान), निवासी कलाली रोड, अनिल वर्मा (पिता- देवकी वर्मा), निवासी कलाली रोड, आर्या अभिषेक (पिता- कुमुद पंडित), निवासी चंदवारा, राजेश प्रसाद (पिता- सोहर सुंडी), निवासी बेकोबार कोडरमा, सूरज यादव (पिता- राजकुमार यादव), निवासी चेचाई शामिल हैं. यह जानकारी शुक्रवार को तिलैया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमारने दी.
एसपी ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे तिलैया पुलिस को सूचना मिली की एक 17 वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया है. इसके बाद बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. टीम में थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह, एसआइ नरेश कुमार व अन्य को शामिल किया गया. रात दो बजे परिजनों को दोबारा फोन कर फिरौती मांगी गयी, तो पुलिस ने अपनी जाल बिछायी.
इसके बाद पहले दो संदिग्ध युवकों राजकुमार व सौरभ कुमार को सुभाष चौक के पास पकड़ा गया. इनसे हुई पूछताछ व मोबाइल बरामदगी के बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के चरकी पहरी गांव में एक मकान में छापामारी कर अपहृत अमित कुमार को सकुशल बरामद कर लिया. यहां से अनिल वर्मा, आर्या अभिषेक, राजेश प्रसाद, सूरज यादव को पकड़ा गया.
सूरज के पास से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ, जबकि अनिल वर्मा के पास एक चाकू बरामद किया गया.उन्होंने बताया कि दो आरोपियों ने अपहरण की घटना को मोटरसाइकिल से अंजाम दिया और अपहरण के बाद उसे चरकी पहरी गांव ले गये. पुलिस ने बिना नंबर की होंडा लियो मोटरसाइकिल व एक पल्सर नंबर जेएच-12ई-6076 बरामद किया. एसपी ने बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 245/16 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजे जाने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से पांच स्कूल व काॅलेज के छात्र हैं, जबकि इन लोगों का मास्टर माइंड सूरज यादव व राजेश प्रसाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement