17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की दी जायेगी जानकारी

विशेष जिलास्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक, डीसी ने दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में विशेष जिलास्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई. एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के वित्त विभाग के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन के विभिन्न घटकों को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए […]

विशेष जिलास्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक, डीसी ने दिये कई निर्देश
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में विशेष जिलास्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई. एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के वित्त विभाग के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन के विभिन्न घटकों को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए बैठक आहूत की गयी थी.
इसमें डीसी द्वारा कई निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप, जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना के लिए जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कई कार्यक्रम अगले 45 दिन चलाये जायेंगे. 15 सितंबर से 31 अक्तूबर तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही उन्हें योजना का लाभ दिया जायेगा.
इसके लिए तीन विशेष तिथि भी निर्धारित की गयी है. 27 सितंबर, 15 अक्तूबर और 27 अक्तूबर को इसके लिए जिलास्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम में उपायुक्त के निदेशानुसार स्थानीय जन प्रतिनिधियों स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया जायेगा. श्री शर्मा ने बताया कि विशेष कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, वीडियो क्लिप आदि के माध्यम से लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उस दिन विभिन्न बैंकों द्वारा स्टाल भी लगाये जायेंगे और ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा. इसके अलावा डीसी के निर्देश पर प्रखंडों के बीडीओ के सहयोग से योजना को एसबीएम के साथ जोड़ा जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से जुड़ सकें.
अभियान के दौरान जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उसे आधार से जोड़ने समेत कई कार्य किये जायेंगे. एलडीएम ने बताया कि उक्त बैठक में इलाहाबाद बैंक, देना बैंक यूनियन बैंक समेत कई बैंक के शाखा प्रबंधक /प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर डीसी के निर्देश पर संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ आरबीआइ और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को लिखा जायेगा. मौके पर डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार, आरसेटी के परेश कुमार सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा बाजार शाखा प्रबंधक प्रकाश मोदी, एसबीआइ के एसके सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें