कोडरमा/रांची : कोडरमा पुलिस ने परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल स्थित जिला भूमि संरक्षण कार्यालय से भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को शाम छह बजे अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर परसुडीह थाना में पूछताछ की गयी. तड़के पुलिस अमरेश कुमार को लेकर कोडरमा रवाना हो गयी.
सरकारी राशि गबन के मामले में भूमि संरक्षण पदाधिकारी के खिलाफ कोडरमा कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत था. अमरेश की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े नेता तक की पैरवी परसुडीह पुलिस को आयी.
2011 में कोडरमा में दर्ज हुआ था मामला : कोडरमा थाना में 18 अप्रैल 2011 को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो के बयान पर तत्कालीन कृषि पदाधिकारी अमरेश कुमार झा, सहायक कृषि पदाधिकारी देवेंद्रनाथ पांडेय तथा रांची के मेसर्स जेंटेक फार्मा के उमाशंकर सिंह (पिता कपिलदेव सिंह, निवासी कांके रोड, रांची) के खिलाफ सरकारी राशि (सब्सिडी) का गबन का मामला दर्ज कराया गया था. तत्कालीन सहायक देवेंद्रनाथ पांडेय को वर्ष 2012 में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जेंटेक फार्म के उमाशंकर सिंह फरार चल रहे हैं.
कोडरमा में पोली हाउस व लिफ्ट एरिगेशन में गबन : भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश कुमार झा पर वर्ष 2004-09 में कोडरमा में पदस्थापना के दौरान पोली हाउस में 22 लाख तथा लिफ्ट एरिगेशन में 44 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. वर्ष 2012 में उनके खिलाफ कोडरमा कोर्ट से वारंट जारी किया गया.
कोडरमा पुलिस ने नौ अप्रैल 13 को अमरेश कुमार झा के चार ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके बाद कोर्ट से पहली बार 22 जून फिर 4 नवंबर 13 को दोबारा कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया था. फरार होने के दौरान अमरेश कुमार झा पूर्वी सिंहभूम के भू संरक्षण पदाधिकारी के प्रभार के साथ चाईबासा और सरायकेला के प्रभार में भी थे.