Advertisement
सैनिक स्कूल है आदर्श विचारों की संस्कारशाला
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया का 54वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. स्थापना दिवस पर स्कूल परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में शामिल होकर कई पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी यादें ताजा की. कार्यक्रम में वर्ष 1991-98 बैच के पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए. सबसे पहले सुबह में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट के […]
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया का 54वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. स्थापना दिवस पर स्कूल परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में शामिल होकर कई पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी यादें ताजा की. कार्यक्रम में वर्ष 1991-98 बैच के पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए.
सबसे पहले सुबह में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश व अन्य ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद पूर्ववर्ती छात्रों को श्रद्धासुमन अर्पित की. 10 बजे स्पेशल एसेंबली में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत सभी की पत्नियों ने दीप जला कर किया. इसके बाद प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट व अन्य ने संस्थापक प्राचार्य एलइजी स्मिथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान 10वीं में 10 सीजीपीए लानेवाले व 11वीं में शानदार अंक प्राप्त करनेवाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया. राजगीर हाउस को कॉक हाउस ट्राॅफी व वैशाली हाउस को एकेडमिक ट्राॅफी प्रदान की गयी. बास्केटबाल में चैंपियन गौतम हाउस को अमिताभ राज ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया गया.
पूर्ववर्ती छात्रों कुमार गौरव, ले. कर्नल एकांत कुमार, दिल्ली विवि में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अमित सोनी व विंग कमांडर अविनाश सिंह ने कहा कि शिक्षा व संस्कार की जो बुनियाद यहां पर मिली, उसकी बदौलत आज हम जीवन में प्रगति की पथ पर अग्रसर हैं. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने सभी पूर्ववर्ती छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को इस स्कूल में जीवन का मूल मंत्र मिला है. ऐसे में इस संस्थान व उन गुरुओं के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव है. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भावों व विचारों की संस्कार शाला है. आज भी हम उन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहे हैं
पत्रिका द तिलैयन का विमोचन, पौधरोपण भी हुआ
प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट व अन्य ने स्कूल की पत्रिका द तिलैयन (सत्र 2015-16) का विमोचन किया. दोपहर में एनसीसी सीनियर व जूनियर डिवीजन के कैडेटों ने एनसीसी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिल कर परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्राचार्य ने पौधारोपण की शुरुआत की. शाम में सभी के बीच फ्रेंडली फुटबाॅल, वाॅलीबॉल, बास्केटबाॅल, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. रात में स्टाॅफ क्लब की ओर से रात्रि भोज का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य रूप से लेडीज क्लब की अध्यक्ष सुजीता भट्ट, उपाध्यक्ष श्रीति राज व सचिव अंजनी कुमारी शामिल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement