कोडरमा : थाना क्षेत्र अंतगर्त नौवामाइल घाटी के समीप कोडरमा से बिहार पटना की ओर जा रही गिट्टी लदा ट्रक पलट जाने से ट्रक में सवार तीन महिला मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक महिला 35 वर्षीय मीना देवी 30 वर्षीय सरोज देवी और 45 वर्षीय साबो देवी तीनों रजौली पुरानी हल्दिया बिहार निवासी बताये जाते हैं.
वहीं इस घटना में चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए, घायलों में दो पुरुष और दो महिला मजदूर बताये जाते हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई यह भी बताया जा रहा है कि चारों घायलों को इलाज के लिए कहीं अन्यत्र ले जाया गया है. घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल लाया गया.