झुमरीतिलैया : गझंडी पंचायत के जरगा से आठ किलोमीटर दूर जंगल में अवस्थित वृंदाहा जलप्रपात में मंगलवार की शाम नहाने गये तिलैया के दो छात्र डूब गये. डूबे छात्रों की पहचान ताराटांड निवासी रोहित कुमार (15) (पिता गोपाल साव) और इंदरवा बस्ती निवासी बादल कुमार (पिता स्व. मनोज यादव) के रूप में हुई है.
दोनों के शव नहीं मिले हैं. रोहित डीएवी पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र था, जबकि बादल सीता सुखानी स्कूल में आठवीं में पढ़ता था. दोनों के साथ गौरव कुमार भी मोटरसाइकिल से शाम को जलप्रपात में नहाने गया था. घर पहुंच कर उसने घटना की जानकारी दी.
गौरव ने बताया कि शाम चार बजे जलप्रपात के किनारे पहुंचे. रोहित व बादल ने पहले जलप्रपात में नहाने के लिए छलांग लगायी. काफी देर तक दोनों जब बाहर नहीं निकले तो उसे अनहोनी की आशंका हुई. इसके बावजूद उसने एक घंटे तक दोनों के बाहर निकलने का इंतजार किया. दोनों जब नहीं निकले तो वह हताश हो घरवालों को मनहूस खबर की सूचना देने वहां से निकला.
इसी बीच रास्ते में मोटरसाइकिल खराब हो गयी. इसके बाद मंगलवार देर रात वह पैदल ही तिलैया पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. बुधवार सुबह घटनास्थल पर परिजनों समेत तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान वहां पहुंचे. शवों की तलाश की गयी पर दोनों का पता नहीं चला. थाना प्रभारी ने कहा कि शवों की खोज के लिए गोताखोर मंगाये जा रहे हैं.