18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, स्थिति सामान्य

चंदवारा (कोडरमा) : आरएसएस कार्यकर्ता व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की मौत के बाद इलाके में व्याप्त तनाव बुधवार को सामान्य हो गया. पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है. हालांकि अगले आदेश तक कुछ इलाकों में धारा 144 प्रभावी रखा गया है. […]

चंदवारा (कोडरमा) : आरएसएस कार्यकर्ता व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की मौत के बाद इलाके में व्याप्त तनाव बुधवार को सामान्य हो गया. पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है. हालांकि अगले आदेश तक कुछ इलाकों में धारा 144 प्रभावी रखा गया है.
पुलिस ने बुधवार सुबह में एएसपी मनिलाल मंडल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. इलाके में अभी भी पुलिस तैनात है. इधर, दोपहर बाद पुलिस लाइन में डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों गुट के लोगों ने अमन चैन बनाये रखने की अपील की.
इससे पूर्व इलाके में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के साथ ही सड़क जाम करने के मामले में चंदवारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों ही मामलों में बरही से भाजपा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, भाजपा नेता व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह समेत कई अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि सैकड़ों अज्ञात लोगों पर केस किया गया है. उमाशंकर अकेला पर भीड़ का उकसाने व भड़काऊ भाषण देने का संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि मंगलवार शाम को हिरासत में लिए गये पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, शैलेंद्र सिन्हा को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया, जबकि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह की गिरफ्तारी दिखाते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि आचार्य कवि कुमार का शव रविवार को उरवां के पास गौरी नदी पुल के नीचे पानी में मिला था. उसकी मां आशा देवी ने हत्या का मामला दर्ज कराते हुए दो युवकों पर आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में सरफराज नामक युवक को पहले ही जेल भेज दिया है.
घटना के बाद सोमवार को हुए रोड जाम व प्रदर्शन को लेकर एक मामला डीएसपी कर्मपाल उरांव की ओर से दर्ज कराया गया है. कांड संख्या 72/16 में डीएसपी ने लिखा है कि पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने लोगों के साथ रांची-पटना रोड जाम किया. जाम स्थल पर समझाने गये पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी. अकेला के साथ अज्जू सिंह समेत कई अन्य लोग भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे. अकेला ने यहां भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाया.
इस मामले में इन लोगों के अलावा बाबूलाल यादव, कुलदीप कुमार सोनार, भरत मोदी, घनश्याम मोदी, रामप्रसाद सोनार, प्रदीप सोनार, रामसेवक सोनी, कृष्णा सोनार, द्वारिका राणा को नामजद अभियुक्त बनाने के साथ ही 100-150 अज्ञात पर केस किया गया है. सभी पर पदाधिकारियों से धक्का-मुक्की करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने का भी आरोप है. इस कांड में धारा 141/ 148/ 149/ 353/ 504 /337/ 338/ 427 लगाया गया है. मंगलवार को हुई तोड़फोड़, पथराव व आगजनी की घटना को लेकर चंदवारा सीओ नंद कुमार राम के आवेदन पर थाना कांड संख्या 74/16 दर्ज किया गया है.
इसमें सीओ ने लिखा है कि वे दो बजे ड्यूटी पर थे. करीब 4:20 बजे पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा मृतक कवि कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे. साथ में कवि का शव भी पहुंचा. यहां पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला व अज्जू सिंह के नेतृत्व में यशवंत सिन्हा के जाने के बाद जुलूस निकाला गया. देखते ही देखते 4:45 बजे भीड़ ओवरब्रिज के पास स्थित सरकारी विद्यालय में पहुंची और यहां सामान में तोड़फोड़ करने के साथ ही धार्मिक वस्तुएं जला दी.
हजारों ग्रामीण मुखिया मो नसीम को गिरफ्तार करो, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. भीड़ समझाने के बावजूद नहीं मानी और लोग मुखिया के घर तक पहुंच गये और यहां एक झोपड़ीनुमा गुमटी को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने मुखिया के घर के साथ ही पदाधिकारियों पर पथराव किया. इसमें कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आयी. लोग मुखिया के पूरे परिवार को जान से मार देने की बात कर रहे थे.
भीड़ ने आसपास के घरों में भी तोड़फोड़ की. सीओ के आवेदन पर उमाशंकर अकेला, अज्जू सिंह के साथ ही रामप्रसाद सोनी (पिता- जगदीश सोनार), संतोष सोनार (पिता- जानकी सोनार), काली यादव (पिता- बबुनी महतो), त्रिभुवन मोदी (पिता- स्व विशुन मोदी), रंजीत सोनी (पिता- महादेव सोनार), राजेश मोदी, प्रमोद सोनी (पिता- भागवत सोनार), दिलीप राणा (पिता- अमृत राणा), अनिल सोनार उर्फ बड़का (पिता- गुनू सोनार), धीरज सोनी (पिता- महादेव सोनार), संदीप सोनी (पिता- बनवारी सोनार), अनिल मोदी (पिता- रामजी मोदी), दीपक सोनी (पिता- महादेव सोनार), अनिल मोदी (पिता- हरि मोदी), संजय रविदास (पिता- बंधन राम), इंद्रदेव रविदास (पिता- बंधन रविदास), बबलू यादव (पिता- महादेव यादव), महेंद्र सोनार (पिता- सुदामा सोनार) को नामजद बनाते हुए हजारों लोगों को अज्ञात बता केस किया गया है. इस कांड में धारा 147/ 148/ 149/ 353/ 435/ 427/ 295 (ए), 153 (ए) लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें