Advertisement
हिंदी राष्ट्रभाषा ही नहीं देश की शान भी : डीसी
कोडरमा बाजार. समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा ही नहीं, बल्कि सरकारी भाषा भी है. इस भाषा में अपनापन झलकता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में अंगरेजी […]
कोडरमा बाजार. समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा ही नहीं, बल्कि सरकारी भाषा भी है.
इस भाषा में अपनापन झलकता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में अंगरेजी भाषा पर भले ही लोग आकर्षित हो रहे हैं, इसके बावजूद हिंदी की जरूरत और प्रासंगिकता आज भी सभी जगह है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में इस भाषा का ज्यादातर प्रयोग किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि कुछ लोग हिंदी में बात करने में अपनी तौहीन समझते हैं, जबकि यह केवल हमारी मातृ भाषा ही नहीं बल्कि यह हमारी सभ्यता व संस्कृति है. इस भाषा से हमें भारतीय होने का एहसास होता है. डीइओ पीपी झा ने कहा कि अंगरेजी भाषा के वातावरण में भले ही हिंदी की महत्ता कम हुई है, परंतु विश्व की सभी भाषाओं की जननी हिंदी ही है.
अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि हिंदी ही हर भारतीय की पहचान है. हिंदी के बिना सम्पूर्ण भारत की कल्पना अधूरी होगी. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी लियाकत अली, डीएसइ परबला खेस, राजदेव महतो, किसलय, परियोजना बालिका उवि के प्राचार्य नवल किशोर सिंह, उदय कुमार, तरुण नंदी, राकेश कुमार, टेनी दास मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement