10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के आचार्य के शव का रिम्स में फिर पोस्टमार्टम

रांची : कोडरमा के चंदवारा निवासी व आचार्य कवि कुमार उर्फ साेनू के शव का दाेबारा पोस्टमार्टम रिम्स (रांची) में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड के नेतृत्व में किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. कवि कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (चंदवारा) में आचार्य […]

रांची : कोडरमा के चंदवारा निवासी व आचार्य कवि कुमार उर्फ साेनू के शव का दाेबारा पोस्टमार्टम रिम्स (रांची) में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड के नेतृत्व में किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. कवि कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (चंदवारा) में आचार्य थे. मृत कवि कुमार के पिता बालेश्वर साव ने बताया कि जिस सरकारी जमीन पर स्कूल है, उस जमीन पर चंदवारा के मुखिया मो नसीम धार्मिक स्थल बनवाना चाहते हैं.
उनका पुत्र कवि इसका विरोध करते थे. इस कारण मो नसीम ने उसे जान मारने की धमकी दी थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुत्र कवि कुमार की हत्या मो नसीम ने सरफराज, अफजल व एक अन्य युवक के साथ मिल कर की है.
शव के साथ रिम्स आये चंदवारा थाना के एएसआइ शिवजी सिंह ने कहा कि कोडरमा सदर अस्पताल में शव का पहली बार पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. इस कारण मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है.
11 सितंबर को सरफराज बुलाकर ले गया था : मृत आचार्य के पिता बालेश्वर साव ने बताया कि 11 सितंबर को सरफराज नामक युवक उनके घर आया था. वह कवि को बुला कर ले गया था़ दोनों बाइक से निकले थे. कुछ घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि उनका पुत्र घायलावस्था में शंकर मेडिकल मोड़ के पास पड़ा है. कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए पार्वती क्लिनिक में भरती कराया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना मिलने पर जब वे अस्पताल पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि उनके पुत्र की मौत हो चुकी है और शरीर पर जख्म के निशान हैं.
पुलिस पर गलत बयान दर्ज करने का आरोप
बालेश्वर साव के मुताबिक, सदर अस्पताल में पुलिस ने उनसे बयान में लिखवाया कि कवि कुमार की मौत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी है. बयान दर्ज करवाने के दौरान पुलिस ने उनसे कहा कि पोस्टमार्टम होने दीजिए. अगर पोस्टमार्टम में कुछ आयेगा. तब हम जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे. बाद में उन्हें पता चला कि पोस्टमार्टम में उनके पुत्र की मौत का कारण पानी से डूबने से होना बताया गया है. उन्हें आशंका हुई कि पुलिस ने डॉक्टरों के साथ मिल कर सदर अस्पताल में मेरे पुत्र का पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट बदल दी है. उनकी पत्नी आशा देवी को भी आशंका हुई कि पुलिस दूसरे पक्ष के साथ मिल कर उनके पुत्र की हत्या के मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. इसके बाद उनकी पत्नी ने कवि की हत्या होने को लेकर फिर से चंदवारा थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन चंदवारा थाना की पुलिस ने उनसे कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता. तुम्हारे पुत्र की मौत डूबने के कारण ही हुई है.
पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाकर चंदवारा के लोगों ने सोमवार को चंदवारा मुख्य मार्ग जाम कर दिया था. शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस मंगलवार को शव को लेकर रिम्स पहुंची.
विधायक के कहने पर आये मजिस्ट्रेट
कवि कुमार का शव रिम्स पहुंचने की सूचना मिलने पर कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम सहित अन्य लोग रिम्स पहुंचे. पोस्टमार्टम से पहले शव का दुबारा पंचनामा करने के लिए कोई मजिस्ट्रेट रिम्स में मौजूद नहीं था. विधायक के हस्तक्षेप के बाद मजिस्ट्रेट पहुंचे. इसके बाद कवि कुमार के शव का पोस्टमार्टम हुआ.
यशवंत ने लोगाें को समझाया
घटना की जानकारी मिलने पर हजारीबाग से भाजपा के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा भी चंदवारा पहुंचे. उन्होंने मृत शिक्षक कवि कुमार के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. उन्होंने लोगों से संयम से काम लेने की अपील की.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंदवारा (कोडरमा) में आचार्य थे कवि कुमार
11 सितंबर को मिला था कवि कुमार का शव, पहले कोडरमा में हुआ था पोस्टमार्टम
कोडरमा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना बताया गया
कोडरमा पुलिस ने पिता से जबरन बयान में लिखवाया कि उनके पुत्र की डूबने से हुई है
पिता ने हत्या की जतायी आशंका, बोले: स्कूल की जमीन को लेकर चंदवारा के मुखिया से था विवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें