23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादा-दादी घर के मजबूत स्तंभ होते हैं : प्रधानाचार्य

झुमरीतिलैया : विशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में ग्रेंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दादा-दादी का स्वागत से किया गया. कार्यक्रम में दादा-दादी ने अपने-अपने पोता-पोती की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे इस उम्र में भी अपने आप को उनकी वजह से तरो-ताजा महसूस करते है. कार्यक्रम में पाम प्रिंटिंग, […]

झुमरीतिलैया : विशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में ग्रेंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दादा-दादी का स्वागत से किया गया. कार्यक्रम में दादा-दादी ने अपने-अपने पोता-पोती की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे इस उम्र में भी अपने आप को उनकी वजह से तरो-ताजा महसूस करते है.
कार्यक्रम में पाम प्रिंटिंग, म्यूजिकल चेयर, बंद आंखों से अपने बच्चे को समूह में पहचान आदि का आयोजन किया गया. बेस्ट ग्रैंड पा का पुरस्कार अभिनव के दादा राम भरोसा सिंह तथा बेस्ट ग्रैंड मां का पुरस्कार रुद्रांश की नानी मंजू देवी को दिया गया. बंद आंखों से अपने बच्चों को पहचानने में मो नसरुद्वीन, आरती देवी, कोरेशा खातून, अनिल राजहंस, बैजनाथ सिंह, साइन प्रवीण थी. उपस्थित लोगों में राम प्रसाद सिंह, कमला देवी, द्रोपती, नगमा, सुंदर पांडेय आदि मौजूद थे. मौके पर प्रधानाचार्य ब्यूटी सिंह ने कहा की अपने से बड़ों का आदर सम्मान करके ही हम अपने मुकाम को हासिल कर सकते है.
दादा-दादी घर के मजबूत स्तंभ होते है. अतः सभी को उनका सम्मान तथा आदर करना चाहिए. बच्चो में संस्कार डालने के दादा- दादी व नाना -नानी के अनेक किस्से व कहानियां मशहूर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची जैन, बबिता सिंह, नरगिश नाज, नेहा, ऋषिता, प्रीती सिन्हा आदि ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर रानी, संजय, बानो खातून, अभिनव, अश्विनी, स्पर्श, सिद्धार्थ, प्रियांषी, अमन, जायना, शौर्या, आरोही, अर्पिता, पीयूष, विराट, आदित्य, अंश, सबिया, पलक, अनन्या, अनिका, लायबा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें