कोडरमा : चंदवारा. पुलिस ने शुक्रवार को जंगली क्षेत्र बेंदी में संचालित अवैध महुआ शराब के धंधे के विरुद्व कार्रवाई की. छापामारी में जहां महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया, वहीं 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. माइका अंचल इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बेंदी के हथपिड़वा में सूचना के आधार पर छापामारी की गयी, तो यहां नारायण सिंह (पिता- बुधन सिंह) के घर के अंदर व बाहर दोनों जगह पर महुआ शराब बनाने की भट्टी संचालित हो रही थी.
छापामारी के दौरान आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने इन भट्टियों को ध्वस्त करने के बाद मौके पर शराब बनाने के उपकरण, गैलन आदि बरामद किया है. टीम में माइका इंस्पेक्टर के अलावा चंदवारा थाना प्रभारी वकार हुसैन, एएसआइ शिवजी सिंह, निरंजन चौधरी, रामाशीष सिंह शामिल थे.