झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 महात्मा गांधी मार्ग निवासी राजकुमार महतो (पिता टुकन महतो) ने तिलैया थाना में दहेज उत्पीडन को लेकर एक मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि अपनी पुत्री गुड.िया देवी का विवाह मार्च 2009 में गुमो बस्ती वार्ड नंबर 20 निवासी गुरुनंदन प्रसाद (पिता राम सहाय महतो) के साथ किया था. उन्होंने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया. मगर गुड.िया के ससुराल वालों द्वारा और दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को छोड. देने की लगातार धमकी दी जाती रही.
एक वर्ष बाद गुड.िया ने एक पुत्री को जन्म दिया. तब से उसकी सास द्रोपदी देवी, ससुर रामसहाय महतो, दामाद गुरुनंदन प्रसाद, उसके भाई शिवनंदन प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद लगातार दहेज के लिए गुडिया को प्रताडित करने लगे. पुलिस ने दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुडिया की सास द्रोपदी देवी व ससुर राम सहाय महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.