एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल नये भवन में शिफ्ट4कोडपी7. उदघाटन करते संत आशीष कुमार बापू, विधायक व अन्य .जयनगर. प्रखंड के पावर हाउस डंडाडीह में संचालित एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल रविवार को नये भवन में प्रवेश किया. मौके पर यहां रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में हवन आरती व प्रसाद वितरण हुआ. विद्यालय के नये भवन का उदघाटन संत आशीष कुमार बापू ने पूजा-अर्चना से की. जबकि विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने दीप प्रज्जवलित किया. अध्यक्षता मुखिया अशोक यादव व संचालन अर्जुन चौधरी ने किया. मौके पर संत आशीष कुमार बापू ने कहा कि देवों के देव महादेव के इस रुद्राभिषेक के मौके पर गोपाल राणा व हीरामन मिस्त्री दोनों भाइयों को देख कर कोई नहीं कह सकता है कि यह कलियुग है. उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में भाई-भाई का अनूठा प्यार देखने को मिल रहा है. विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वातारण शुद्ध होता है और क्षेत्र में सुख व समृद्धि आती है. पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि यह रुद्राभिषेक कार्यक्रम और आयोजक दोनों भाइयों का प्यार इस जिले के लिए उदाहरण है. शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने जयनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की जरूरत पर बल दिया. इस विधायक प्रो यादव ने कहा कि आप जमीन उपलब्ध करायें, इस वर्ष यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज की आधारशिला रखी जायेगी. मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य पवन सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, रामदेव प्रसाद यादव, पुनीत यादव, कन्हाय चंद्र यादव, मनीलाल पांडेय, शिवशंकर वर्णवाल, नीलकंठ वर्णवाल, सरयू साव, महेश साव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, रवि कुमार रवि, महेंद्र राणा, संजय पांडेय समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक गोपाल राणा, एक्सिलेंट के प्राचार्य हीरामन मिस्त्री, जितेंद्र राणा, मनोज राणा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल नये भवन में शफ्टि
एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल नये भवन में शिफ्ट4कोडपी7. उदघाटन करते संत आशीष कुमार बापू, विधायक व अन्य .जयनगर. प्रखंड के पावर हाउस डंडाडीह में संचालित एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल रविवार को नये भवन में प्रवेश किया. मौके पर यहां रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में हवन आरती व प्रसाद वितरण हुआ. विद्यालय के नये भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement