31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा के साथ भादो अमावस्या शुरू

झुमरीतिलैया : श्री राणीसती भक्त समिति के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय भादो महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ. मौके पर पर त्रिदेव की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही. एक सुसज्जित वाहन में राणीसती जी का त्रिशूल विराजमान किया गया था. वहीं दूसरे वाहन में भगवान श्याम के शिष्य व सलासर भगवान की तसवीर लगायी […]

झुमरीतिलैया : श्री राणीसती भक्त समिति के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय भादो महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ. मौके पर पर त्रिदेव की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही. एक सुसज्जित वाहन में राणीसती जी का त्रिशूल विराजमान किया गया था. वहीं दूसरे वाहन में भगवान श्याम के शिष्य व सलासर भगवान की तसवीर लगायी गयी थी.
शोभायात्रा में महिलाएं राजस्थानी वेश-भूषा में शामिल हुई, तो पुरुष कुरता-पायजामा व सफा पहन कर चल रहे थे. सबसे आगे गणेश जी की प्रतिमा चल रही थी. शोभायात्रा को सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने नारियल फोड़ कर और जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर झांकी को रवाना किया. सेक्रेड हर्ट स्कूल के बच्चे मार्च फास्ट करते हुए चल रहे थे.
शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे हाथों में झंडा लिए हुए थे. कार्यक्रम में नगर की धार्मिक संगठन श्री श्याम मित्र मंडल, श्री हनुमान संकीर्तन मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा रास्ते मे स्वागत किया गया व श्री श्याम मित्र मंडल व हनुमान संकीर्तन मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अड्डी बंगला रोड स्थित दुर्गा मंडप से हुई.
यहां पूजा-अर्चना के बाद कतारबद्ध तरीके से सिर पर कलश लेकर महिलाएं व पुरुष चल रहे थे. शोभायात्रा जिस मार्ग से गुजरी, वहां लोगों ने विभिन्न झाकियां व मोर नृत्य ग्रुप व भव्य आरती की तसवीरें मोबाइलों में कैद करते नजर आये. बनारस से आये सुबह संस्था अस्सी घाट जिला सांस्कृतिक समिति जिला प्रशासन बनारसी के टीम लीडर पंडित सुधीर पांडेय व आरतीकर्ता लक्ष्मी नारायण मिश्र, रवि मिश्र, सौरभ शुक्ला, सतीश त्रिपाठी द्वारा धूप धूपम से गंगा स्तुति मंत्रोच्चारण के साथ की.
वहीं राजस्थान का मोर नृत्य रोन डांस ग्रुप कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया गया. इसमें भगवान कृष्ण के रूप में आलोक देवनाथ, मोरनी के रूप में प्रियंका उषारी, अमिरेता भट्टाचार्य, देव मिश्र गांगुली, देवासमिस गांगुली व रिया देवनाथ ने सक्रिय भूमिका निभायी. शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शोभायात्रा को लेकर स्टेशन रोड में झंडे लगाये गये थे.
नगर में कई तोरण द्वार भी बनाये गये हैं. शोभायात्रा शहर के असनाबाद स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर जाकर संपन्न हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक अनूप खाटूवाला, कार्यक्रम संयोजक अशोक पिलानियां, अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल, हिमांशु केडिया के अलावा पूरी भक्त समिति के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रहें. मंगलवार को श्री राणीसती मंदिर में सुबह 10 बजे से मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा. इसमें जयपुर की मंजु शर्मा व टीम शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें