Advertisement
पिता की भूमिका सिर्फ पैसे कमाने तक नहीं
कोडरमा : स्वयंसेवी संस्था समर्पण व फेम झारखंड की ओर से स्थानीय वर्णवाल सेवा सदन में जिलास्तरीय क्षमतावर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में बाल अधिकारों के संरक्षण में पुरुषों के जिम्मेदार पिता के रूप में भूमिका पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षक के रूप में ज्ञान-विज्ञान समिति के असीम सरकार ने बाल अधिकारों व महिला […]
कोडरमा : स्वयंसेवी संस्था समर्पण व फेम झारखंड की ओर से स्थानीय वर्णवाल सेवा सदन में जिलास्तरीय क्षमतावर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में बाल अधिकारों के संरक्षण में पुरुषों के जिम्मेदार पिता के रूप में भूमिका पर चर्चा की गयी.
प्रशिक्षक के रूप में ज्ञान-विज्ञान समिति के असीम सरकार ने बाल अधिकारों व महिला हिंसा के स्वरूपों की जानकारी देते हुए कहा कि एक पुरुष या पिता की भूमिका सिर्फ पैसा कमाने, संसाधन जुगाड़ करने या घर-परिवार में अनुशासन बनाये रखना नहीं है, बल्कि उनकी जबावदेही व जिम्मेदारी बच्चों व महिलाओं को सम्मान देना व सहयोग करना भी है. उन्होंने कहा कि हम एक तरफ कुंवारी लड़कियों को पूजते हैं, तो दूसरी तरफ कुचलने का भी काम करते हैं.
समाज में नगद कमाने वाले को महत्व दिया जाता है, जबकि महिलाएं दिन-रात बच्चों व हम पुरुषों की सेवा करती हैं, फिर भी हम उन्हें उतना महत्व नहीं देते हैं. संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि पिता का मतलब आज बच्चों के मन में डर पैदा करने वाला शब्द हो गया है, जबकि एक पिता को अपने घर की महिलाओं, पत्नी व बच्चों के बीच भावनात्मक तरीके से भी वजूद कायम करने की जरूरत है. उन्होंने बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों व नीतियों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुरक्षित बचपन देने के लिए हम पुरुषों को अपनी सोच और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना होगा.
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े बालेश्वर राम, अधिवक्ता राजकुमार शर्मा नेभी अपने विचार रखें. मौके पर गणेश दास, अरुण कुमार, बबली देवी, मधु देवी, आरती कुमारी, बसंती देवी, सन्नी कुमार, आशुतोष कुमार सिन्हा, संतोष कुमार पांडेय, मुन्नी देवी, शंकरलाल राणा, मुकेश कुमार यादव, शिवशंकर कुमार, करण कुमार, सुरेश कुमार, आकाश, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर यादव, आशीष कुमार, केशव पांडेय, मेरियन सोरेन, अमरजीत कुमार, उमेश कुमार, अशोक यादव, मनीष कुमार लेहरी, रेखा देवी, मुकेश रजक मौजूद थे. संचालन तुलसी कुमार साव व धन्यवाद ज्ञापन विजय यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement