Advertisement
राधा-कृष्ण बन बच्चों ने मन मोहा
कोडरमा : जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण-राधा का रूप धारण किया, तो कई जगहों पर कृष्ण लीला का आयोजन हुआ. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर मथुरा, गोकुल व वृंदावन जैसा दृश्य बना कर लोगों का […]
कोडरमा : जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण-राधा का रूप धारण किया, तो कई जगहों पर कृष्ण लीला का आयोजन हुआ. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर मथुरा, गोकुल व वृंदावन जैसा दृश्य बना कर लोगों का मन मोह लिया.
चाराडीह स्थित एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राधा-कृष्ण का प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तीनों सदन शिवालिक, हिमांद्री व हिमाचल हाउस के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में हिमाचल हाउस के राधा-कृष्ण (चंदन दास व सोनाक्षी कुमारी) ने प्रथम स्थान हासिल किया. निदेशिका खुशबू गुप्ता ने बच्चों को भगवान कृष्ण के बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. मौके पर शिक्षक राहत अली, अरिंदम नाग, संजय निराला, मुनेश्वर यादव, उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे. झुमरीतिलैया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल के किड्स पाराडाइज में भी छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी. मौके पर बच्चे रंग-बिरंगे पोशाक में पहुंचे थे.
कक्षा एक व दो के बच्चों ने कृष्ण-राधा, रुकमणी व कंश के रूप में नाटक पेश किया. शिक्षिका तनुश्री सरकार, डी कौर, मनीषा, प्रियंका, शिवानी ने संयुक्त रूप से बच्चों को कृष्णलीला की कहानी बतायी. इसके बाद मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इंडिया पब्लिक स्कूल असनाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकी, नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर दिल जीत लिया.
छोटे-छोटे गैया, कन्हैया तेरी सेवा तथा कान्हा तेरी संगीत में अंजनी, पम्मी, कोमल, पूजा ने शानदार प्रस्तुति दी. निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि श्रीकृष्ण की लीला आज भी प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अनिता गुप्ता, अनामिका, वीणा, शर्मिला, राखी, पूनम, सोनाली का विशेष योगदान रहा. क्लोरोफिल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे. यहां कृष्ण के बालरूप को झूलन में सजाकर बच्चों ने झूला झुलाया और मिठाई से बना केक काटा. कृष्ण व ग्वाला बने बच्चों ने मटकी फोड़ी. प्राचार्या कंचन अग्रवाल व निदेशक अजय अग्रवाल ने बताया कि क्लोरोफिल की जन्माष्टमी विशेष होती है.
आयोजन को सफल बनाने में मौसमी चटर्जी, अर्चना, ज्वाला, शिवानी, रानू, सुमन, ज्योति, पंकज सहाय, स्वाति जोशी, दीपिका, रिचा, संतोष, स्वीटी, पारुल, सोमा आदि ने सहयोग किया. गुरुद्वारा रोड स्थित एंजल्स वैली प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. साज-सज्जा प्रतियोगिता में बच्चे कृष्ण-राधा के ड्रेस में शामिल हुए. मौके पर प्राचार्या एंजेली सिंह, शिक्षिका अंतरा सिंह, रिचा कुमारी, मंजु, श्वेता छाबड़ा, अदिती सुरभि, बंटी सिंह व अन्य मौजूद थे. विक्रमशिला विद्यापीठ, चाराडीह में जन्माष्टमी समारोह के दौरान कृष्ण झूला सजाया गया. समारोह में छोटे बच्चों ने कृष्ण व राधा की वेशभूषा में आकर सभी का मन मोह लिया. झूला बनाओ प्रतियोगिता में शिवानी, अंजली, अपराजिता, सृष्टि, उमा, स्वाति, आदि बच्चों ने आकर्षक झूला बनाया.
प्रतियोगिता में आदित्य, शुभम, विजीता, राज नंदनी, इषिका, राज्ञिनी, अंजलि और तृप्ति की रूप सज्जा सराहनीय रहा. निदेशक निशांत कुमार ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म व जीवन की कहानी सुनायी. आकर्षक साज सज्जा करने में नितिन मिश्रा, सृष्टि सिंह व अन्य का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement