30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार विकास के लिए कटिबद्ध

कोडरमा : 70वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिले भर में शान से तिरंगा फहराया गया. जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर लोगों ने झंडा फहराते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया. मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में राज्य की […]

कोडरमा : 70वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिले भर में शान से तिरंगा फहराया गया. जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर लोगों ने झंडा फहराते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया. मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में राज्य की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने बतौर मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. शिक्षा मंत्री के साथ मौजूद उपायुक्त, एसपी, जिप अध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने भी तिरंगे को सलामी दी.
राष्ट्र गान परियोजना बालिका उवि कोडरमा की छात्राओं ने पेश किया. मौके पर शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है. बिचौलियावाद खत्म कर योजनाओं में लोगों की भागीदारी बढ़ायी गयी है. योजनाओं पर प्रकाश डालते उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोडरमा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए 67, 740 शौचालय बनाने का लक्ष्य हैं. जिले के एक लाख, चार हजार, 563 लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा रहा है. विधायक मद की 154 में 116 योजना पूर्ण की जा चुकी है. सतगावां, डोमचांच के लिए नयी जलापूर्ति योजना पर काम शुरू है. तिलैया जलापूर्ति योजना को पूरा कर लिया गया है.
59 जगहों पर सोलर लाइट की जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. अब तक 14 करोड़, 70 लाख रुपये का केसीसी ऋण वितरित किया जा चुका है. कोडरमा को जीरो पावर कट क्षेत्र बनाने के लिए सरकार ने 100 एमवीए के पावर ग्रिड की स्वीकृति दे दी है.ध्वजाधारी धाम, पेट्रे जल प्रपात, चंचाल धाम समेत अन्य जगहों को विकसित किया जा रहा है. करमा में मेडिकल काॅलेज व चंद्रोडीह में इंजीनियरिंग काॅलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जेजे काॅलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो गयी है. संचालन डीटीओ ने किया. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी मणि लाल मंडल, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीइओ पीपी झा, डीएसइ परवला खेस, नपं उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, डीएसडब्लूओ मनीषा वत्स व अन्य अधिकारी, पदाधिकारी, गणमान्य लोग मौजूद थे.
15 मिनट देरी से हुआ झंडोत्तोलन: बागीटांड़ में झंडोतोलण का समय सुबह नौ बजे पूर्व निर्धारित था, पर मंत्री डाॅ नीरा यादव कार्यक्रम में देर से पहुंची. इससे करीब 15 मिनट देरी से झंडोतोलन हुआ. अंतिम समय में कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए परेड का मार्च पास्ट नहीं कराया गया. झंडोत्तोलन व संबोधन के बाद मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान 12 पोषण सखी को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके अलावा 38 लाभुकों को वन अधिकार पट्टा का लाभ दिया गया.
कहां पर किसने किया झंडोत्तोलन: अदालत परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी, समाहरणालय भवन में डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी कार्यालय के पास व पुलिस लाइन में एसपी जी क्रांति कुमार, जिप बोर्ड कार्यालय में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ एमके सिंह, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, नपं कार्यालय में अध्यक्ष कांति देवी, झुमरीतिलैया झंडा चौक पर नगर पर्षद कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, नगर पर्षद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता कुमारी, कोडरमा थाना में थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, जीआरपी थाना में प्रभारी किशुन प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें