Advertisement
डिजिटल इंडिया का प्रचार रथ रवाना
कोडरमा बाजार : समाहरणालय परिसर से बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने डिजिटल इंडिया के प्रचार रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने बताया कि यह रथ 28 दिनों तक लगातार जिले के सभी पंचायतों में जाकर लोगो को डिजिटल इंडिया, माई गवर्नमेंट, प्रज्ञा केंद्र, डिजिटल लॉकर आदि के बारे में […]
कोडरमा बाजार : समाहरणालय परिसर से बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने डिजिटल इंडिया के प्रचार रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने बताया कि यह रथ 28 दिनों तक लगातार जिले के सभी पंचायतों में जाकर लोगो को डिजिटल इंडिया, माई गवर्नमेंट, प्रज्ञा केंद्र, डिजिटल लॉकर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डिजिटल लॉकर खोलने का काम करेगा.
प्रत्येक पंचायत में एक प्रतिनिधि बनाया जायेगा, जो डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ डिजिटल लॉकर खोलने का काम करेगा. जाति, आवासीय व अन्य प्रकार के प्रमाण पत्र अब पंचायत के प्रज्ञा केंद्र में ही बनाया जायेगा.
इसके लिए किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है. इसकी जानकारी लोगों को पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा दी जायेगी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement