17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता से कृमि पर लग सकता है अंकुश : उपायुक्त

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने दीप जला कर किया. मौके पर डीसी ने कहा की कृमि संक्रमण से बच्चों […]

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने दीप जला कर किया. मौके पर डीसी ने कहा की कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं. इसकी रोकथाम के लिए अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करना जरूरी है. कहा की स्वच्छता से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है.
डीसी ने कहा की कृमि नाशक दवाई सभी बच्चों को खिलायी जाये. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाये. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा की बच्चों में कृमि पाया जाना कहीं न कहीं स्वच्छता में अनदेखी है, इस रोग को जड़ से खत्म करने के लिए स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना होगा. उन्होंने ने कहा की पूरे भारत वर्ष को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान जारी है. इसमें हर किसी को शामिल होना चाहिए.
अभियान को धारदार बनाने के लिए स्कूली बच्चों को स्वच्छता दूत समझ कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. यहीं बच्चे घर-घर में स्वच्छता की क्रांति ला सकते हैं. शालिनी गुप्ता ने विभागीय पदाधिकारियों को कहा की कृमि नाशक की दवा हर आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों के बच्चे खायें, यह सुनिश्चित करें.
इसके पूर्व कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रभारी सीएस डाॅ बिनोद कुमार ने प्रकाश डाला. संचालन स्कूल के प्राचार्य नवल किशोर सिंह ने किया. मौके पर डीइओ पीपी झा, डीएसइ परबला खेस, डीपीएम समरेश सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ रंजीत कुमार, असीम सरकार, बाल मुकुंद प्रसाद यादव, विपिन कुमार, रूपलाल गोप समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें