साइकिल से घर लौट रहा था
सतगावां : थाना क्षेत्र के बासोडीह गोविंदपुर पीडब्ल्यूडी पथ पर खैराबर के निकट सवारी गाड़ी बीआर-27सी-0186 की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 16 वर्षीय शशिभूषण कुमार (पिता रामवृक्ष यादव, ग्राम बुधवाकला, थाना अकबरपुर जिला नवादा बिहार के रूप में हुई. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
शशिभूषण सुबह 11 बजे अपने चाचा से मिल कर साइकिल से घर लौट रहा था. गोविंदपुर की ओर से आ रही मैजिक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर मृतक के माता, पिता व परिजन पहुंचे.