27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना होगा : उदय द्विवेदी

झुमरीतिलैया : सिविल सोसाइटी जन सेवा मंच व इंडियन रेलवे हॉकर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ चेतावनी रैली निकाली गयी. रैली शहर का भ्रमण कर झंडा चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सिविल सोसाइटी के संयोजक उदय द्विवेदी ने कहा […]

झुमरीतिलैया : सिविल सोसाइटी जन सेवा मंच व इंडियन रेलवे हॉकर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ चेतावनी रैली निकाली गयी. रैली शहर का भ्रमण कर झंडा चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सिविल सोसाइटी के संयोजक उदय द्विवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन की लहर पर सवार होकर आयी मोदी सरकार अपने वादों से मुकर गयी है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले आंदोलन से भी मजबूत आंदोलन मौजूदा सरकार के खिलाफ खड़ा करना होगा. आगामी दो सितंबर को रेल चक्का जाम की घोषणा करनी होगी. रेलवे हॉकर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बड़ी कंपनियों को रेल ने कैंटीन का ठेका देने के लिए हॉकरों का रेल में चलना बंद कर दिया है. इससे लाखों हॉकरों का परिवार भुखमरी का शिकार है. दूसरी ओर आरपीएफ के लोग कुछ हॉकरों से 200-200 रुपये लेकर उन्हें ट्रेन में चला रहे है. वहीं सिविल सोसाइटी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साव ने कहा कि कोडरमा कोवाड़ पैसेंजर का नवादा में ठहराव के लिए दो साल से आंदोलन चल रहा है.
सोसाइटी के जिला सचिव भागीरथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली लोगों को नवलशाही पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा रही है. सोसाइटी किसान मोरचा के संयोजक विनोद पांडेय ने कहा कि मरकच्चो नरसंहार में निर्दोष रतन मोदी, महेश मोदी व अशोक यादव को मार डाला था. जांच टीम ने इस मामले में पुलिस को दोषी पाया था. पर 12 साल बाद इस मामले में उलटे ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है. सभा को गणेश दास, सावित्री देवी, माधे सिंह, मुंशी दास, मीना देवी ने भी संबोधित किया. संचालन राजेद्र साव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें