सतगांवा : थाना क्षेत्र के पोखरडीहा में शुक्रवार को दो सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली. मारपीट में अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, पोखराडीह निवासी विशुनधारी यादव व रूपलाल यादव के बीच वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है.
शुक्रवार को छोटा भाई रूपलाल यादव अपनी पत्नी व अन्य के साथ धान रोपने गया था. इसी दौरान बड़े भाई विशुनधारी यादव व अन्य ने धान रोपने से मना किया. बातचीत के दौरान ही विवाद बढ़ गया और वहां रखे कुदाल, टांगी व लोहे की रॉड से दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की इस घटना में 50 वर्षीय रूपलाल यादव, उसकी पत्नी शकुंतला देवी के साथ ही विशुनधारी यादव व अन्य घायल हो गये.
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले रूपलाल यादव को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में रूपलाल की मौत हो गयी.
उसकी पत्नी शकुंतला देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भैसुर विशुनधारी यादव के साथ ही उसकी गोतनी सुमा देवी, बेटा नवीन कुमार, सविन कुमार ने टांगी, कुदाल से हमला किया. इस हमले ने उनके पति की जान ले ली. बाद में शकुंतला देवी की भी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपी बड़े भाई को घायल अवस्था में ही हिरासत में रखा है.