Advertisement
समरेश व रवि शंकर जिलाध्यक्ष बने
आयोजन . संघर्षशील सरकारी कर्मचारी संगठन ने की आमसभा कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, चिकित्सा महासंघ व झारखंड राज्य कर्मठ अनुबंध (संविदा) महासंघ से संबद्ध संघर्षशील सरकारी कर्मचारी संगठन मोरचा के तत्वावधान में सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामानुज सिंह व संचालन दिलीप कुमार […]
आयोजन . संघर्षशील सरकारी कर्मचारी संगठन ने की आमसभा
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, चिकित्सा महासंघ व झारखंड राज्य कर्मठ अनुबंध (संविदा) महासंघ से संबद्ध संघर्षशील सरकारी कर्मचारी संगठन मोरचा के तत्वावधान में सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामानुज सिंह व संचालन दिलीप कुमार साह ने किया.
आमसभा में जिला मंत्री रूपेश कुमार सिन्हा द्वारा 15 बिंदुओं का एक ज्ञापन, मुख्य वक्ता अशोक कुमार सिंह झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष को सौंपा गया. जिस पर राज्य व जिला मंत्रियों द्वारा विचार-विमर्श किया गया. मांगों में अनुबंध/ संविदा कर्मचारियों का वेतनमान लागू करने, अनुबंध/संविदा कर्मचारियों का इपीएफ सुरक्षा बीमा का प्रावधान लागू करने, आउट सोर्सिंग प्रथा को बंद करने, असंगठित मजदूरों की समस्याओं का समाधान, संविदा कर्मियों का स्थायीकरण, ठेका प्रथा पर कर्मी का बहाली बंद कर पूर्ण मानदेय का भुगतान ससमय पर कराने व बहाली नियमित करने, अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु ससमय स्थापना कराने, लंबित एमएसीपी व एसीपी का लाभ अविलंब सिविल सर्जन द्वारा ससमय देने, नगर पर्षद में नियुक्त निक सफाईकर्मी का स्थायीकरण व वेतन विसंगति दूर करने, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का योग्यता के अनुसार पदोन्नति, वरदी, भता व भुगतान समय से करायी जाये, पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों पर तनाशाही व मनमानी रवैया, सहिया का मानदेय व उत्प्रेरित राशि का भुगतान ससमय किया जाये, सहिया को प्रशिक्षण देकर एएनएम में बहाल करायी जाये, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का मानदेय को खत्म कर नियमित वेतन आदि शामिल हैं.
इस दौरान जिला संविदा (अनुबंध) तथा ठेका कर्मी संघ का गठन राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, राहुल प्रताप सिंह राज्य अध्यक्ष संविदा (अनुबंध) कर्मी, अमरनाथ सिंह, दिलीप कुकार साह, रघुनंदन विश्वकर्मा, नंदलाल गोप, वीरेंद्र सिंह, अनूप लाल हरी, बबीता देवी व रूपेष कुमार सिन्हा की निगरानी में किया गया. इसके तहत जिला अध्यक्ष समरेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, जिला सचिव इंद्रदेव यादव, कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद यादव, संयुक्त मंत्री विपिन कुमार, प्रकाश कुमार रवि, संघर्ष मंत्री मो जफर, अंजली कुमारी, महिला संयोजिका कोमिला कुमार, अर्चना कुमारी, महिलाउपसंयोजिका संजु कुमारी सिन्हा, प्रिया कुमारी, निगरानी मंत्री रूपलाल गोप, दिपेश कुमार, अविनाश आनंद बनाये गये.
वहीं ठेका कर्मियों के जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार यादव, सचिव सुधीर कुमार राम, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री रामदेव यादव, संघर्ष मंत्री अरविंद कुमार, अमन कुमार, महिला संयोजिका मालती देवी, पिंकी देवी, चंचला देवी, मंजू देवी, दीपा को बनाया गया.
सभा में सुशांति लकड़ा, जयनारायण मिस्त्री, पूनम कुमारी, राजश्री, अरुण कुमार, दीपक कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, रीता कुमारी, गीता कुमारी, कुसुम लता, सोनी कुमारी, अर्चना कुमारी, संतोष कुमार, विमल कुमार सिन्हा, थियोदोर सुरीन , बीरेंद्र कुमार सिंह, प्रिय रंजन, देवानंद कुमार, बिजेद्र कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement