27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग में हंगामे की खबर कवरेज करने पर विद्युत कर्मियों व अन्य ने पत्रकार के साथ की मारपीट पत्रकार के आवेदन पर तिलैया थाना में दर्ज हुआ मामला कोडरमा : विद्युत विभाग में ज्यादा पैसे लेकर कम रसीद देने के बाद हुए हंगामे का कवरेज करने पर न्यूज एजेंसी से जुड़े एक पत्रकार के […]

विद्युत विभाग में हंगामे की खबर कवरेज करने पर विद्युत कर्मियों व अन्य ने पत्रकार के साथ की मारपीट
पत्रकार के आवेदन पर तिलैया थाना में दर्ज हुआ मामला
कोडरमा : विद्युत विभाग में ज्यादा पैसे लेकर कम रसीद देने के बाद हुए हंगामे का कवरेज करने पर न्यूज एजेंसी से जुड़े एक पत्रकार के साथ बीती रात कुछ लोगों ने मारपीट की और कैमरा छीन लिया. घटना को लेकर पत्रकार ने तिलैया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदन में पत्रकार मनीष पांडेय (पिता युगल किशोर पांडेय) निवासी बेलाटांड़ ने कहा है कि बीती रात करीब 10:23 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर 9939171953 से फोन आया और कहा गया कि सुभाष चौक पर हादसा हुआ है. जब हम वहां पहुंचे तो सुभाष चौक पर पांच-छह लोग खड़े थे. इन लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरा कैमरा व पैसा छीन लिया.
मैंने जब इसका कारण पूछा तो मुझसे चंदन यादव (पिता उमाशंकर यादव, निवासी नवादा बस्ती) ने गाली गलौज की और तमचा लहारते हुए कहा कि रिपोर्टर बनते हो, बिजली विभाग के खिलाफ न्यूज चलाते हो, यहीं पर गोली मार देंगे तो कोई काम नहीं आयेगा. इसी बीच विनोद यादव, लक्ष्मी नारायण व अन्य लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस संबंध में थाना कांड संख्या 178/16 दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को दोपहर में विद्युत बिल जमा करने के दौरान विद्युत विभाग के काउंटर पर पैसे लेने में हो रहे गोलमाल का खुलासा हुआ था. बिल के अनुसार पैसे लेने के बाद भी पूरा पैसा जमा करने का रसीद उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद उपभोक्ताओं ने काउंटर पर बैठे कर्मी लक्ष्मी नारायण के विरुद्ध जमकर हंगामा किया था. इसके बाद मामले में विभाग के ईएसई ने हस्तेक्षप करते हुए उक्त कर्मी को हटाने तथा उपभोक्ताओं का पैसा वापस करवा कर मामला शांत कराया था.
इस घटना को कवरेज करने कई पत्रकार गए थे. देर रात विद्युत कर्मी विनोद यादव, लक्ष्मी नारायण व पूर्व में एक गंभीर मामले में आरोपी रहे चंदन यादव ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद आरोपी फरार बताये जाते हैं. एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.
आप ने घटना की निंदा की
इधर, आम आदमी पार्टी ने न्यूज कवरेज करने पर एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है. पार्टी के अध्यक्ष विशाल सूद, सचिव वीरेंद्र यादव, दामोदर यादव, प्रेम नायक, अवधेश सिंह आदि ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि विद्युत विभाग में उपभोक्ताओं से पूरा पैसा लेने के बाद भी कम पैसा जमा करने की रसीद दी जा रही थी. इस मामले को अब दबंगों के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
नेताओं ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मीडियाकर्मी के साथ मारपीट की घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें