12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 55 मामलों का निष्पादन

कोडरमा : अदालत परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान चार बेंचों का गठन किया गया था. इन बेंचो के माध्यम से विभिन्न विभागो के कुल 55 मामले निष्पादित किये गये. वही […]

कोडरमा : अदालत परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान चार बेंचों का गठन किया गया था.

इन बेंचो के माध्यम से विभिन्न विभागो के कुल 55 मामले निष्पादित किये गये. वही चार लाख 83 हजार 850 रुपये की राजस्व की वसूली हुई. बेंच नं एक में मुंसिफ कनकन पट्टेदार, अधिवक्ता शांति कुमारी, बेंच नं 2 में एसडीजेएम आलोक कुमार, अधिवक्ता आमिर निजामी, बेच नं 3 में सिविल जज जुनियर डिवीजन फहीम किरमानी, अधिवक्ता शिशिर कुमार सिंह, बेंच नं 4 में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनिल कुमार आर्या व अधिवक्ता खेमचंद ने सुनवाई की.

इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी ने पुलिस की ओर से मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर जिला जज प्रथम अरुण कुमार सिंह, जिला जज द्वितीय वृजमोहन सिंह, सीजेएम रामजीत यादव, एसीजेएम ओम प्रकाश पांडेय, सिविल जज सीनियर डिवीजन सह प्राधिकार के सचिव राजीव आनंद, न्यायाधीश प्रभारी विजय कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज जूनियर डिवीजन लक्ष्मीकांत, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें