24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 बड़े बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग : विद्युत विभाग ने 25 बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस किया है. इन पर करीब 32.27 लाख 181 रुपये बिजली बिल बकाया है. जिन लोगों पर बकाया है, उनमें नूरा के मुन्ना सिंह, मेरावल सिंदूर के रामटहल महतो, फेमिना रोड के शाहिद खान, बड़कागांव रोड के सुदामा कुमार, खान रोड खिरगांव के चंद्रमोहन सिंह, वाली […]

हजारीबाग : विद्युत विभाग ने 25 बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस किया है. इन पर करीब 32.27 लाख 181 रुपये बिजली बिल बकाया है. जिन लोगों पर बकाया है, उनमें नूरा के मुन्ना सिंह, मेरावल सिंदूर के रामटहल महतो, फेमिना रोड के शाहिद खान,
बड़कागांव रोड के सुदामा कुमार, खान रोड खिरगांव के चंद्रमोहन सिंह, वाली के मोहम्मद, ग्वालटोली आजाद रोड के लक्ष्मण रविदास, जीवन पथ कुम्हारटोली के मिश्री लाल, अंसारी रोड महावीर मंदिर के अनिल कुमार सिंह, कोर्रा के बालेश्वर साव, कटकमसांडी मजार रोड के ज्ञानेश कुमार, खिरगांव के अनवर खान, बरियठ नगवां के शिवलाल महतो, गोला रोड के एस प्रसाद, ओकनी के केके जयपुरिया, कनहरी हिल रोड के जगदेव सिंह, लेपो रोड के हीरालाल जायसवाल, न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी के जर्नादन प्रसाद, लक्ष्मण नारायण दास, कोलघट्टी रोड नूरा के सुलेमान नक्की हक, न्यू एरिया कॉलोनी के भुवनेश्वर प्रसाद, लोहसिंघना के राम सोनी, लेपो रोड के लाल सिंह, बुढ़वा महादेव बड़कागांव रोड के सीताराम साह व खिरगांव के तुलसी मिश्र के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें