पुराने मुकदमा को हटाने को लेकर हुआ विवाद
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबर पंचायत के पियारटोला में पूर्व में हुए मुकदमा को वापस लेने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में 15 लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष के द्वारा कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया.
प्रथम पक्ष के प्रकाश पंडित पिता स्व. विशुन पंडित ने गांव के 24 नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध हथियार से लैस होकर घर में पहुंच कर कांड संख्या 67/16 (बलात्कार के आरोपी राजकुमार पंडित) को वापस लेने का दबाव देने तथा इस पर इनकार करने पर मारपीट करने , सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरे पक्ष के रामचंद्र पंडित (पिता स्व चमन पंडित) ने भी कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उसने पहले पक्ष के 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए उस पर रड से मारपीट करने तथा सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उक्त मामले में दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें प्रकाश पंडित, भरत पंडित, रामचन्द्र पंडित, परमेश्वर पंडित, सुनील पंडित, द्वारिका पंडित, संजय पंडित, राजेश पंडित के नाम शामिल हैं.