Advertisement
वार्डों में बनेंगी चकाचक सड़कें
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पर्षद कार्यालय में हुई. बैठक में पार्षदों के बीच बदहाल शहर की तसवीर बदलने से अधिक चिंता स्वयं की वेतन बढ़ाने को लेकर दिखी. बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, पर किसी बड़ी योजना को लेकर प्रस्ताव नहीं लिया जा सका. हालांकि […]
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पर्षद कार्यालय में हुई. बैठक में पार्षदों के बीच बदहाल शहर की तसवीर बदलने से अधिक चिंता स्वयं की वेतन बढ़ाने को लेकर दिखी. बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, पर किसी बड़ी योजना को लेकर प्रस्ताव नहीं लिया जा सका.
हालांकि शहर के कुल 28 वार्डों में दो करोड़ की लागत से सड़क बनाने का प्रस्ताव जरूर पारित हुआ. इसके तहत सात-सात लाख की लागत से प्रत्येक वार्ड में सड़क का निर्माण किया जायेगा. बैठक में कई पार्षदों ने स्वयं का वेतन कम होने का मामला उठाते हुए वेतन बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने की मांग रखी. पार्षदों को वर्तमान में छह हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है. इसे पार्षद कम मान वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
पार्षदों का कहना कि उनका वेतन कम से कर 10 हजार रुपये प्रतिमाह होना चाहिए. बैठक में पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि वेतन बढ़ाने से संबंधित एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाना चाहिए. जानकारी के अनुसार नगर पर्षद बहुत जल्द इससे संबंधित एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा. बैठक में शहर के ओवरब्रिज के नीचे शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा 354 प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की स्वीकृति बोर्ड के द्वारा दी गयी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 823 आवास बनाने की स्वीकृति दी गयी. वहीं डोर- टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो चालक को रखने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में हाल के दिनों में शहर में लगायी गयी एलइडी लाइट का मामला भी छाया रहा.
कई पार्षदों ने लगायी गयी एलइडी लाइटों को हटाने की मांग की. पार्षदों का तर्क था कि यह लाइट जनता की उम्मीदों के अनुसार नहीं है. बैठक में शहर में बंद पड़े सीएफएल लाइट को चालू कराने के लिए 60 वाट का 500 सीएफएल बल्ब खरीदने पर भी सहमति बनी. बैठक में नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, शशि रंजन, पार्षद नीलम पासवान, नीरज कर्ण, उमा देवी, शांति देवी, आशीष भदानी, बसंत सिंह, राजू कुमार, सविता देवी, शाहनाज खातून, रीता देवी, असगरी खातून, मोबिना प्रवीण, रेणु देवी, रूबी कुमारी यादव, घनश्याम तुरी, दिलीप वर्मा, अरुण चंद्रवंशी, अनुराग सिंह, विशाल सिंह, पिंकी जैन, रीता देवी, सविता लोहानी, मोबीना परवीण, किरण देवी, बालगोविंद मोदी, रतन वर्मा, मो शमीम आलम, असगरी खातून समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement