झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए दो सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दादी और पोता घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल महिला को रांची रेफर किया गया है. पहली दुर्घटना रांची-पटना रोड स्थित बाइपास के टीवीएस शो रूम के पास हुआ.
यहां बस ने पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार युवक अशरफ को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया.
दूसरी सड़क दुर्घटना गीता क्लिनिक के पास हुई. यहां बोलेरो ने पैदल बाजार जा रही दादी और पोते को चपेट में ले लिया. घायल महिला अवतार सिंह को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. पोता आगात सिंह का इलाज स्थायी क्लिनिक में हो रहा है. घायल महिला भाजपा नेता रहे स्व खेम सिंह की पत्नी हैं. हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.