Advertisement
मॉडल कॉलेज नहीं बना, तो होगा मुख्यमंत्री आवास तक प्रदर्शन
बैठक में छाया रहा मॉडल काॅलेज स्थानांतरण करने का मामला. शिक्षा मंत्री द्वारा काॅलेज को मरकच्चो ले जाने के प्रयास को बताया गया दुर्भाग्यपूर्ण, चंदवारा प्रखंड भाजपा के निशाने पर रहीं शिक्षा मंत्री. चंदवारा : जिला भाजपा में इन दिनों सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल के अभाव का […]
बैठक में छाया रहा मॉडल काॅलेज स्थानांतरण करने का मामला. शिक्षा मंत्री द्वारा काॅलेज को मरकच्चो ले जाने के प्रयास को बताया गया दुर्भाग्यपूर्ण, चंदवारा प्रखंड भाजपा के निशाने पर रहीं शिक्षा मंत्री.
चंदवारा : जिला भाजपा में इन दिनों सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल के अभाव का असर अब खुल कर दिखने भी लगा है. यही कारण है कि कार्यकर्ताओं के निशाने पर अब अपनी ही पार्टी के मंत्री, सांसद व विधायक हैं. पहले जयनगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद व विधायक पर उपेक्षापूर्ण रवैया का आरोप लगाया, तो अब चंदवारा प्रखंड भाजपा ने पार्टी की शिक्षा मंत्री के खिलाफ आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया है.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में बुधवार को प्रखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें पार्टी संगठन को मजबूती से अधिक प्रखंड में प्रस्तावित मॉडल काॅलेज निर्माण को स्थानांतरण करने के प्रयास का मामला छाया रहा. निर्णय लिया गया कि अगर मॉडल काॅलेज को दूसरे प्रखंड में ले जाने का काम हुआ, तो सीएम आवास तक प्रदर्शन किया जायेगा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा व संचालन महामंत्री धीरज कुमार ने किया. बतौर मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला मौजूद थे.
बैठक में चंदवारा में बननेवाले मॉडल कॉलेज को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा मरकच्चो ले जाने के प्रयास को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निंदा की गयी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर चंदवारा में मॉडल काॅलेज नहीं बना, तो आगे की रणनीति बनाकर भारी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. विधायक जानकी यादव ने कहा कि चंदवारा से मॉडल काॅलेज को स्थानांतरित कर मरकच्चो ले जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मरकच्चो में भी मॉडल काॅलेज बने, लेकिन चंदवारा से हटा कर नहीं. पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि चंदवारा में प्रस्तावित मॉडल काॅलेज को बचाने के लिए एकमात्र रास्ता आंदोलन है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए चंदवारा के लोगों को ठोस रणनीति बनानी होगी. कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी सह जिला मंत्री बासुदेव शर्मा ने सभी बूथ अध्यक्षों से बारी-बारी से क्षेत्र की समस्या से की जानकारी ली. बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनाथ सिंह, रवि मोदी, रमेश सिंह, सुरेश यादव, बासुदेव शर्मा, अशोक सिंह कपूर, सुरेंद्र सोनी, सुभाष मोदी, अज्जू सिंह, राजकुमार यादव आदि ने संबोधित किया.
मौके पर मुखिया लालदेव साव, जय नारायण रजक, बैजनाथ दास, भुवनेश्वर पंडित, पप्पू वर्णवाल, सुभाष चंद्र वर्णवाल, लक्ष्मी साव, नवीन पांडेय, राजकुमार पांडेय, गुंजरी देवी, रामचंद्र गोप, आनंद मोदी, मुन्ना दुबे, राम प्रसाद वर्मा, किशुन राणा, किशोर रजक, प्रकाश यादव व अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री महेंद्र पंडित ने किया. बैठक के बाद बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी प्रसाद यादव व बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने बीस सूत्री कार्यालय का उदघाटन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement