28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा को जीरो पावर कट क्षेत्र बनाने पर करें काम

सांसद ने डीसी से कहा: पावर ग्रिड निर्माण के लिए 20 एकड़ सुरक्षित जमीन उपलब्ध करायें चंदवारा-सिंगरावा पथ निर्माण कार्य की जांच करेंगे डीडीसी कोडरमा बाजार : जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में बिजली की खराब व्यवस्था का मुद्दा छाया […]

सांसद ने डीसी से कहा: पावर ग्रिड निर्माण के लिए 20 एकड़ सुरक्षित जमीन उपलब्ध करायें
चंदवारा-सिंगरावा पथ निर्माण कार्य की जांच करेंगे डीडीसी
कोडरमा बाजार : जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में बिजली की खराब व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा. इसके अलावा सड़क निर्माण में गड़बड़ी, पानी टंकी की खरीद में अनियमितता समेत अन्य मामले उठे. इस दौरान सांसद डाॅ राय ने कहा कि कोडरमा जिला में 100 एमवीए का पावर ग्रिड जल्द स्थापित किया जायेगा. इसके लिए डीवीसी व ऊर्जा सचिव से वार्ता हुई है.
उन्होंने डीसी से कहा कि पावर ग्रिड लगाने के लिए 20 एकड़ सुरक्षित जमीन उपलब्ध करायें, ताकि कोडरमा जिला को जीरो कट बिजली सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. सांसद ने जिले में चल रही बिजली लोड शेडिंग की समस्या के संबंध में बिजली विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता कर समाप्त कराया. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बरसात के मौसम में तत्पर रहने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो सके. वहीं, जयनगर प्रखंड में हाथियों के झुंड से बचाव हेतु लगाये गये सोलर लाइट गांव की सीमा के बजाय गांवों में लगाने का मामला सामने आने पर सांसद ने डीएफओ को जांच का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि जिले में वन विभाग एक डिपो की बजाय प्रखंडों में भी डिपो बनाये, ताकि आकस्मिक घटना पर लोग लकड़ी खरीद कर काम कर सके. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकतर पंचायतों में टैंकर खरीदी में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला उठाया. बताया गया कि 60 हजार का टैंकर एक, लाख 86 हजार में क्रय किया गया है.
इस पर उपायुक्त को जांच का निर्देश दिया गया. नवलशाही क्षेत्र में 16 कूप का निर्माण का भुगतान नहीं होने के मामले में सांसद ने जिला प्रशासन से कहा कि कोई हल निकाल कर भुगतान करायें. सामाजिक सुरक्षा के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर लाभुक के खाते में पेंशन की राशि हस्तांतरण करें. कनीय अभियंता विवेक चौधरी के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि विस्तृत व वास्तविक प्रतिवेदन उप स्थापित करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
बैठक में जिले में स्टेडियम निर्माण, ओल्ड एज होम के लिए अतिरिक्त 50 बेड के लिए राशि, ध्वजाधरी आश्रम को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. डाॅ राय ने कहा कि तत्कालीन व्यवस्था अंतर्गत सभी परिवारों को कम से कम दो लीटर केरोसिन तेल मिलें, इसे सुनिश्चित किया जाये. सांसद ने पथ निर्माण को लेकर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग के कार्यप्रणाली से असंतोष जाहिर करते हुए फटकार लगायी. चंदवारा-सिंगरावा पथ निर्माण कार्य की जांच डीडीसी को करने का निर्देश दिया गया.
सांसद ने सामाजिक वानिकी विभाग को निर्देश दिया कि मनरेगा व अन्य योजनाओं के तहत निर्मित तालाब के मेड़ पर पौधरोपण करें. लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि तालाब से पटवन का क्षेत्र हो तो उसकी सूची उपलब्ध करायें. अनुश्रवन की बैठक का अनुपालन उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश ने पढ़ा. मौके पर विधायक प्रो जानकी यादव, डीसी संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीएफओ एमके सिंह, एसी प्रवीण कुमार गागराई, डीपीओ शाहिद अहमद, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, कोडरमा
प्रमुख अनिता कुमारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे. इधर, बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि पोषण सखी चयन या एएनएम चयन में जितनी भी गड़बड़ियां हुई है. उसकी जांच कर गलत नियुक्ति को रद्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें