Advertisement
अवैध संबंध को छिपाने के लिए मां ने की बेटे की हत्या
झुमरीतिलैया : बजरंग नगर निवासी 15 वर्षीय छात्र मनीष कुमार सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की मानें, तो मनीष की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सगी मां व फूफा ने की है. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मनीष को […]
झुमरीतिलैया : बजरंग नगर निवासी 15 वर्षीय छात्र मनीष कुमार सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की मानें, तो मनीष की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सगी मां व फूफा ने की है.
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मनीष को मिल गयी थी, इसके बाद से ही मनीष को रास्ते से हटाने के लिए दोनों योजना बना रहे थे. हालांकि, पहले मनीष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अवैध संबंध का विरोध करता था. इसी के बाद गुस्से में आकर दोनों ने मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मनीष की मां रेणु देवी व फूफा पंचानंद प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेजे जाने की तैयारी है.
जानकारी के अनुसार पिछले 27 अप्रैल को मनीष के अचानक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद मनीष की मां ने ही तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि कुछ दिन बाद ही उसका शव गझंडी रोड स्थित एक कुएं से बरामद किया गया था. पुलिस जांच में कई तरह की बातें सामने आयी, पर अक्सर मनीष की मां व फूफा मामले को उलझाते रहे और पुलिस का ध्यान भटकाते रहे.
इसी बीच मनीष के सौतेले भाई राजा कुमार सोनी ने पूरी मामले को भांप लिया तो उसे भी रास्ते से हटाने की धमकी दी गई. राजा ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद रेणु देवी व पंचानंद को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने बताया कि शुक्रवार को राजा कुमार सोनी का 164 का बयान अदालत में दर्ज करा दिया गया है. आरोपियों के विरुद्व साक्ष्य मिले हैं. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है.
बाबा से दिखाने के बहाने घर से निकाला, फिर ईंट से मार कर कर दी थी हत्या
अपनी मां व फूफा के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद से ही मनीष अपनी मां से खफा रहता था. घटना के दिन उसकी मां ने मनीष से कहा कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं रहती चलो बाबा के पास ले जाकर दिखा देते हैं.
जब दोनों घर से निकले तो पीछे से पंचानंद व रेणु ने ईंट से वार कर मनीष को मार डाला. इसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर गझंडी रोड स्थित कुंए में डाल दिया और घटना को दूसरा रूप देने के लिए उसकी साइकिल भी वहां ले जाकर छोड़ दी.
हत्या करने के बाद मां ने रची थी ये कहानी
थाना क्षेत्र के बजरंग के सनसनीखेज मामले ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर रख दिया है. सगी मां ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद इसे दूसरा रूप देने का पूरा प्रयास किया.
घटना 27 अप्रैल को करने के बाद महिला खुद थाना पहुंची और आवेदन दिया. रेणु देवी पति स्व. धारो सोनार ने अपने पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि 26अप्रैल की संध्या सात बजे उनका 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार साइकिल से घर से निकला था.
वह रात को अपने घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला पाया. उन्होंने आवेदन में यह भी कहा था कि 7 दिसंबर 2015 को उनके घर में चोरी हुई थी.चोरों ने घर में रखा चार हजार रुपया नगद, सोना चांदी का जेवर व मोबाइल की चोरी की थी. चोरी के बाद एक मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी कि यदि चोरी की सूचना पुलिस को दी, तो तुम्हें अपने बच्चे से हाथ धोना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement