Advertisement
नशामुक्त गांव बनाओ रैली 12 जून को
जयनगर : शराबबंदी को लेकर कंद्रपडीह की महिलाओं ने गांव की मैदान में बैठक कर नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव व संचालन चंद्रिका साव व सुरेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से गांव में न तो किसी को शराब बेचने दिया […]
जयनगर : शराबबंदी को लेकर कंद्रपडीह की महिलाओं ने गांव की मैदान में बैठक कर नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव व संचालन चंद्रिका साव व सुरेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से गांव में न तो किसी को शराब बेचने दिया जायेगा और न ही पीने दिया जायेगा. मौके पर मुखिया फुलमती देवी ने कहा कि शराब एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जो पीता तो एक व्यक्ति है, पर तबाह पूरा परिवार हो जाता है.
नशे के आदि लोग महिलाओं का शोषण करते है. शराबी पति अपनी पत्नियों पर अत्याचार करते है. इसका असर बाल-बच्चों पर भी पड़ता है. शराब के कारण जन धन दोनों की क्षति होती है. धानेश्वर साव ने कहा कि गांव में शराब बेचने और पीकर नाटक करनेवालों को चिह्नित कर पुलिस की सहयोग से उन पर कार्रवाई की जायेगी.
निर्णय लिया गया कि 12 जून को नशा मुक्त गांव बनाओ रैली निकाली जायेगी. मौके पर वार्ड सदस्य रूबी देवी, टेकनी देवी, चिंता देवी, गौरवा देवी, बैजनाथ साव, भिखन साव, लखन साव, बलदेव साव, संजय साव, कमल साव, लालधारी राम, संतोष साव, जगदीश साव, महेद्र साव, कार्तिक साव समेत काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement