27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा स्कूल को खिताब

जयनगर : प्रखंड के पांडेयाडीह मैदान में चल रहे प्रयाग राम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा व कुंडीधनवार के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए बाघमारा स्कूल की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी कुंडीधनवार की […]

जयनगर : प्रखंड के पांडेयाडीह मैदान में चल रहे प्रयाग राम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा व कुंडीधनवार के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए बाघमारा स्कूल की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये.

जवाबी पारी खेलने उतरी कुंडीधनवार की टीम 114 रन पर आल आउट हो गयी. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच गुड्डू कुमार व मैन ऑफ सीरीज बाघमारा स्कूल के पंकज राणा रहे. मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. खेल के क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर हैं.

जिप सदस्य रेखा देवी ने कहा कि खिलाड़ियों में अनुशासन बेहद जरूरी है. डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कार्यक्रम को मुखिया गणपत यादव, पंसस विनोद यादव, भीम कुमार यादव ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रो दशरथ राणा, अरुण कुमार राणा, अंपायर शबील अहमद व मुकेश सिंह, स्कोरर मिन्हाज अंसारी, आयोजक जय हिंद युवा क्लब पिपचो के विजय यादव, इलियास अंसारी, कुर्बान अंसारी, संतोष यादव, विकास राम, सकलदेव राम, उप मुखिया बाजो दास आदि मौजूद थे.

विद्यालय की टीम का फाइनल मैच के खिताब पर कब्जा किये जाने तथा विद्यालय के छात्र पंकज राणा को मैन ऑफ द सीरीज मिलने पर प्राचार्य प्रो दशरथ राणा व निदेशक रामदेव प्र यादव ने खेल शिक्षक व विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें