Advertisement
झाविमो ने दी आंदोलन की चेतावनी
जयनगर : प्रखंड के जयनगर, पहरीडीह, स्वर्णकार मुहल्ला, मोदी मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, सांथ, तरवन व पेठियाबागी के लोगों के बीच इस भीषण गरमी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. पहरीडीह में लाखों रुपये खर्च कर पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति योजना शुरू की गयी, मगर यहां से लोगों को सुचारू रूप से पानी […]
जयनगर : प्रखंड के जयनगर, पहरीडीह, स्वर्णकार मुहल्ला, मोदी मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, सांथ, तरवन व पेठियाबागी के लोगों के बीच इस भीषण गरमी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है.
पहरीडीह में लाखों रुपये खर्च कर पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति योजना शुरू की गयी, मगर यहां से लोगों को सुचारू रूप से पानी कभी नहीं मिल पाया. इधर, पिछले दस दिनो से जलापूर्ति ठप है व लोग चापानल और कुएं के भरोसे है. जानकारी के मुताबिक जलमीनार के निकट जलापूर्ति के लिए लगा ट्रांसफारमर दस दिनों से खराब पड़ा है, जिससे जलापूर्ति बाधित है. इसकी मरम्मत की चिंता न तो पेयजल विभाग को है और न ही बिजली विभाग को. ऐसे में लोग पेयजल संकट से जूझने को विवश है.
झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह ने पेयजल विभाग व बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि इस समस्या का स्थायी समाधान कर जलापूर्ति शुरू की जाये. अन्यथा जन सहयोग से झाविमो आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि इस समस्या पर सांसद, विधायक, जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन का ध्यान नहीं है. ऐसे में आंदोलन ही एकरास्ता बचता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement