Advertisement
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कार्यशाला
कोडरमा बाजार : किसानों के लिए केंद्र की नयी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जिले में लागू करने और योजना का लाभ किसानों को देने की कवायद शुरू हो चुकी है. सोमवार को जिला सहकारिता कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2016) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में […]
कोडरमा बाजार : किसानों के लिए केंद्र की नयी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जिले में लागू करने और योजना का लाभ किसानों को देने की कवायद शुरू हो चुकी है. सोमवार को जिला सहकारिता कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2016) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद जिले भर के पैक्स अध्यक्षों को योजना की विस्तृत जानकारी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआइसीआइ) सहायक प्रबंधक पालोकी कुमारी ने दी.
उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को बताया कि भारत सरकार की इस नयी योजना को झारखंड सरकार के सहयोग से एआइसीआइ द्वारा खरीफ 2016 में राज्य के सभी जिलों में संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत अगहनी धान प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 46,702 रुपये है. जिसमें किसानों को बीमित राशि का मात्र दो प्रतिशत राशि का भुगतान कर अपने पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से फसल बीमा करवा सकते हैं, वहीं भदई मकई प्रति हेक्टेयर 28417 बीमित राशि निर्धारित की गयी है. इसमें बीमा का लाभ भी किसान बीमा राशि का मात्र दो प्रतिशत भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते हैं.
फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. पालोकी ने सभी पैक्स अध्यक्षों से योजना की जानकारी अधिक से अधिक किसानों को देने तथा फसल बीमा कराने के प्रति जागरूक करते हुए उनके फसलों के बीमा करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि किसान पैक्सों के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा/सहकारी बैंक/सहकारी समितियां आदि से फार्म तथा मार्गदर्शन ले सकते है. मौके पर डीसीओ चंद्रजीत खलको, डीएओ जी हांसदा, जिला पशुपालन पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद, सहकारिता प्रबंध निदेशक सह हजारीबाग डीसीओ लुइस टोप्पो, डीएसओ उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, सभी प्रखंडों के बीसीओ व पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement