Advertisement
सैनिक स्कूल के 51 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए
जश्न में डूबा विद्यालय, बंटी मिठाई, प्राचार्य ने दी बधाई कोडरमा : सीबीएसइ 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के बाद सैनिक स्कूल तिलैया के विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी शानदार सफलता अर्जित की है. विद्यालय के 51 बच्चों ने 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय परिवार के साथ ही जिले का नाम […]
जश्न में डूबा विद्यालय, बंटी मिठाई, प्राचार्य ने दी बधाई
कोडरमा : सीबीएसइ 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के बाद सैनिक स्कूल तिलैया के विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी शानदार सफलता अर्जित की है. विद्यालय के 51 बच्चों ने 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय परिवार के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है. विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के बाद सैनिक स्कूल जश्न में डूबा है. इस सफलता पर जहां प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार ने जहां खुशी जतायी है, वहीं विद्यालय में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया.
विद्यालय के मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि कुल 171 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इसमें से 51 बच्चों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गौतम हाउस के ऋषभ, अंबुज, अंकित, शिवम, राज रौशन, मगध हाउस के विक्की, अभीजित, कौशल, दीपक, राहुल, राजदीप, आर्यभट्ट हाउस के संदीप, अनुराग, सिद्धार्थ, विक्रम हाउस के सन्नी कुमार, विकास कुमार, कार्तिक, अंशुमान, कुंवर सिंह हाउस के सुमित, आयुष, किशोर कुणाल, उज्जवल, प्रत्युष, आर्यन, अमित, पाटलिपुत्र हाउस के देवांशु, सौरभ, विवेक, वैशाली हाउस के राकेश, उज्जवल, पीयूष, सुधांशु, अमनदीप, मौर्य हाउस के ऐशवर्या परीडा, अनुज, पवन, शिवम, मिथिला हाउस के अभिषेक, सौरभ, दिव्यांश, गोविंद, नालंदा हाउस के विष्णु देव, राजगीर हाउस के आलोक, अक्षय, विवेक, राजकुमार, प्रशांत, अशोक हाउस के अंकित, सूरज, नवलेश, दीपक शामिल हैं.
शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सब शिक्षकों, कर्मचारियों व बच्चों की मेहनत से संभव हुआ है. सैनिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का पूरा दमखम दिखाया है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement