28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़तालियों की हालत बिगड़ी, डाक्टर ने की जांच

जबरन उठा ले गयी पुलिस जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के आका कंपनी में कार्यरत दो मजदूरों राजकुमार साव व छोटेलाल मंडल द्वारा शुक्रवार से शुरू की गयी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि 24 घंटे भूखे रहने के कारण अब इनकी हालत बिगड़ने लगी है. शनिवार को डीवीसी के चिकित्सक आनंद […]

जबरन उठा ले गयी पुलिस
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के आका कंपनी में कार्यरत दो मजदूरों राजकुमार साव व छोटेलाल मंडल द्वारा शुक्रवार से शुरू की गयी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि 24 घंटे भूखे रहने के कारण अब इनकी हालत बिगड़ने लगी है. शनिवार को डीवीसी के चिकित्सक आनंद प्रकाश अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और इनके स्वास्थ्य की जांच की. हालांकि राजकुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण से इनकार कर दिया. छोटेलाल के जांच के दौरान उसका बीपी लो पाया गया. डॉ प्रकाश की मानें तो राजकुमार की भी यही हालत है.
डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने को कहा, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर से एबुंलेस भी आया पर दोनों जाने के लिए तैयार नहीं हुए. वहां मौजूद डॉक्टर, एएसआइ लक्ष्मण गोप, सीआइएसएफ के जवान व स्वास्थ्य कर्मियो ने उन्हें समझाने का प्रयास किया मगर वे नहीं माने. उल्लेखनीय है कि दोनों मजदूर अपने बकाया मानदेय के भुगतान तथा आका कंपनी द्वारा गेट पास रद्द किये जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर हैं. उन्हें समर्थन देनेवाली विस्थापित विकास समिति के सदस्य सुनील यादव ने कहा कि प्रबंधन होश मे आये, मजदूरों के साथ वार्ता करे, इनकी मांगों को शीघ्र पूरा करे. अन्यथा विस्थापितों को रोष बढ़ रहा है और विस्थापित गोलबंद होकर आंदोलन को तेज करेंगे. मौके पर महेंद्र यादव, विक्की राणा, मुन्ना यादव, राजन कुमार, मुकेश कुमार साव, रामचरित्र राणा, उमाशंकर पासवान सहित कई मजदूर मौजूद थे.
पुलिस की कार्रवाई की निंदा की : भूख हड़ताल पर बैठे दोनों मजदूर जब इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हुए, तो दोपहर बाद धरना स्थल पर पहुंचे सीओ बालेश्वर राम व थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह की मौजूदगी में पुलिस जबरन दोनों हड़तालियों को उठा ले गयी. हालांकि पहले इन्हें वार्ता का प्रलोभन दिया गया. मगर मजदूर धरना स्थल पर वार्ता की मांग कर रहे थे.
पुलिस की इस कार्रवाई की प्लांट से जुड़े विभिन्न संगठनों ने निंदा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई प्रबंधन के इशारे पर आंदोलन को बाधित करने के लिए हुई है. झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के सचिव विजय पासवान ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई निंदनीय है. आंदोलन को बाधित करने के लिए यह कार्रवाई हुई है. विस्थापित विकास समिति के सदस्य सुनील यादव ने कहा कि प्रबंधन की चाल व पुलिस की धमकी से विस्थापित अपना हक व अधिकार मांगना नहीं छोड़ेंगे. भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आंदोलन करने का अधिकार है ऐसे में यह कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है.
विस्थापित विकास समिति की बैठक आज : बांझेडीह विस्थापित विकास समिति की बैठक 29 मई से 11 बजे से फोरलेन में होगी. बैठक में विस्थापितों के हक व अधिकार के लिए 15 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति तय की जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए संचालन समिति सदस्य सह उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में भारी संख्या में विस्थापित भाग लेंगे. वही मेंटनेंस कंपनी के मजदूरों की भूख हड़ताल पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें