Advertisement
ऑपरेशन के बाद किडनी फेल, हंगामा
घटना के बाद परिजनों ने रांची-पटना मार्ग को िकया जाम कोडरमा : तिलैया के रांची-पटना रोड स्थित गीता क्लिनिक में गुरुवार की देर शाम महिला मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. महिला मरीज के परिजनों का आरोप था कि गत छह मई को महिला का बच्चेदानी का आॅपरेशन डाॅक्टर अरुण कुमार अबोध ने किया था, […]
घटना के बाद परिजनों ने रांची-पटना मार्ग को िकया जाम
कोडरमा : तिलैया के रांची-पटना रोड स्थित गीता क्लिनिक में गुरुवार की देर शाम महिला मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. महिला मरीज के परिजनों का आरोप था कि गत छह मई को महिला का बच्चेदानी का आॅपरेशन डाॅक्टर अरुण कुमार अबोध ने किया था, कुछ दिन बाद महिला की स्थिति बिगड़ गयी, तो रांची रेफर कर दिया गया. रांची के डाॅक्टर के अनुसार महिला की किडनी ने काम करना बंद कर दिया है.
इसके बाद महिला के परिजन महिला को लेकर तिलैया चले आये. यहां पर गीता क्लिनिक के पास डाॅक्टर पर अॉपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आगे के इलाज के लिए व्यवस्था करने की मांग करने लगे. परिजन महिला को अस्पताल के गेट पर लिटा कर हंगामा कर रहे थे.
वहीं अस्पताल में कोई कर्मी मौजूद नहीं था. महिला मरीज के भाई उपेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बहन 37 वर्षीय प्रमीला देवी (पति- नरेश यादव), निवासी खेरेडवा का इलाज गीता क्लिनिक में चल रहा था. डाॅक्टर ने बच्चेदानी में समस्या बताते हुए अॉपरेशन की सलाह दी. छह मई को उसका आॅपरेशन किया गया. इसके बाद अस्पताल में कुछ दिन रहे, तो सब ठीक था. अस्पताल से डिस्चार्ज करने के कुछ दिन बाद ही महिला को पेशाब होना बंद हो गया और उसे लगातार उल्टी आने लगी. दोबारा महिला को अस्पताल लाया गया, तो डाॅक्टर ने जांच के बाद रांची के गुरुनानक अस्पताल रेफर कर दिया. 19 मई को रांची ले गये.
वहां अस्पताल के डाॅक्टर ने बताया कि अॉपरेशन के बाद इंफेक्शन होने के कारण किडनी ने काम करना बंद कर दिया है. रांची से वेल्लौर के लिए रेफर कर दिया गया, पर पैसा नहीं होने के कारण वापस लेकर तिलैया पहुंचे. डाॅक्टर से शुरू में बात हुई, पर बाद में वे चले गये. इधर, महिला मरीज के परिजनों की हंगामा की सूचना पर तिलैया पुलिस के एसआइ लाल बिहारी व अन्य पहुंचे हुए थे. समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल के बाहर ही धरना पर बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement