झुमरीतिलैया : ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंथ सुखदेव दास जी महाराज को उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ महाकुंभ मेले में निर्मोही अखाड़े ने महामंडलेश्वर की उपाधि दी है. बताया जाता है कि वे झारखंड के पहले महंथ हैं जिन्हें यह उपाधि मिली है.
सुखदेव दास जी को कदर्म ऋषि खालसा का महामंडलेश्वर बनाया गया है. महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के बाद शहर पहुंचे महंथ सुखदेव दास जी महाराज का यहां भव्य स्वागत हुआ. श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत 30 किलो की फूल मालाओं से किया. महंथ सुखदेव दास जी महाराज से आशीर्वाद लेने व रथ यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव रांची से हेलीकॉप्टर से कोडरमा पहुंचीं.