Advertisement
लापता छात्र हावड़ा से हुआ बरामद, पुलिस कर रही जांच
मात्र 50 रुपये में आधा दर्जन जगहों का की यात्रा कोडरमा बाजार : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से बीते 15 दिन से लापता बालक चंदन चटर्जी (पिता- अनूप चटर्जी) को पुलिस ने हावड़ा से बरामद किया. गुरुवार को थाना प्रभारी एसपी सिंह ने डीएसपी कर्मपाल उरांव के समक्ष उसे प्रस्तुत किया. चंदन ने डीएसपी को […]
मात्र 50 रुपये में आधा दर्जन जगहों का की यात्रा
कोडरमा बाजार : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से बीते 15 दिन से लापता बालक चंदन चटर्जी (पिता- अनूप चटर्जी) को पुलिस ने हावड़ा से बरामद किया. गुरुवार को थाना प्रभारी एसपी सिंह ने डीएसपी कर्मपाल उरांव के समक्ष उसे प्रस्तुत किया. चंदन ने डीएसपी को जो जानकारी दी है, उस पर पुलिस को संदेह है. चंदन ने बताया की वह घटना के दिन कोडरमा रेलवे स्टेशन से अजमेर-सियालदह ट्रेन पर चढ़ कर सियालदह गया. वहां से वह उसी दिन दूसरे ट्रेन से दक्षिणेश्वर चला गया.
वहां से पुनः हावड़ा लौटने के बाद पांच मई को टाटा चला गया. उसके बाद वह पुरुलिया पहुंचा. उसके बाद वह 11 मई को धनबाद पहुंचा. इसके बाद फिर धनबाद से हावड़ा जा पहुंचा. दो तीन दिन हावड़ा में रहने के बाद 16 मई को वह एक एसटीडी से घर में मिस कॉल किया. जिसके बाद आरपीएफ व बाल संरक्षण के पदाधिकारी ने उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया. डीएसपी ने जब पूछा की घर से कितने पैसे लेकर गये थे, तो उसने कहा की 150 रुपये के खाने के बिस्कुट और नगद 50 रुपये लेकर गया था. मात्र 50 रुपये में इतनी जगहों की यात्रा उसके द्वारा किये जाने की बात पुलिस को पच नहीं रही है. फिलहाल उस बच्चे को उसके पिता को सुपुर्द किया गया.
ज्ञात हो की उक्त 13 वर्षीय बालक ग्रिजली विद्यालय के वर्ग आठ का छात्र है. उसके पिता ने बीते तीन मई को उसके लापता होने का सनहा डैम ओपी में दर्ज कराया गया था. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर उसकी खोजबीन की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement