28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस सिस्टम में सुधार नहीं, डीसी नाराज

कोडरमा : जिले में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस ) सिस्टम में अधिकारियों के तमाम प्रयास के बावजूद पूरी तरह सुधार नहीं हो रहा है. अभी भी कई दुकानों में जहां समय पर अनाज का उठाव कर लाभुकों उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, वहीं चावल दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन में भी कुछ पीडीएस दुकानें बंद रह रही […]

कोडरमा : जिले में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस ) सिस्टम में अधिकारियों के तमाम प्रयास के बावजूद पूरी तरह सुधार नहीं हो रहा है. अभी भी कई दुकानों में जहां समय पर अनाज का उठाव कर लाभुकों उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, वहीं चावल दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन में भी कुछ पीडीएस दुकानें बंद रह रही है.

जिले के पदाधिकारियों ने सोमवार को चावल दिवस पर विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया, तो कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. दिन भर के निरीक्षण के बाद शाम में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में चावल दिवस की समीक्षा हुई. समीक्षा में पाया गया कि कई दुकानदारों द्वारा अनाज का उठाव अभी तक नहीं किया गया है. कोडरमा में ऐसे 70 डीलर हैं, जिन्होंने तकनीकी कारण अनाज का उठाव नहीं किया. हालांकि कई दुकानों के लाभुकों को अप्रैल माह का अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

बैठक में उपायुक्त ने पूरी तरह नहीं सुधार होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस योजना को लेकर प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाये. साथ ही यह सुनिश्चित की जाये कि चावल दिवस जो माह के दो दिन में होता है इस दिन 60-70 प्रतिशत कार्डधारियों को अनाज का वितरण सुनिश्चित हो. डीसी ने निर्देश दिया कि निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में देखा गया कि दुकानें खुली, पर दोपहर तक मात्र दो से तीन लाभुकों के बीच ही अनाज का वितरण किया गया. यहीं नहीं डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वैसे दुकानदार चावल दिवस से पूर्व नहीं करते हैं.

उनकी दुकानें भी चावल दिवस के दिन खुली रहें, यह सुनिश्चित की जाये. ताकि निरीक्षण के लिए जानेवाले पदाधिकारी संबंधित दुकान की रजिस्टर की जांच कर सके. बैठक में डीडीसी सूर्य प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान डीसी ने चावल दिवस के दिन दुकान बंद रखने वाले संचालकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.

डीसी ने लगायी फटकार

चावल दिवस पर सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा पीडीएस दुकान की जांच के लिए प्रखंड के महथाडीह पंचायत पहुंचे. यहां उपायुक्त ने हरिजन महिला मंडल दूरोडीह की दुकान की जांच की. इस दौरान दुकान का स्टॉक दूसरे जगह पाये जाने पर डीसी ने फटकार लगायी. संचालक ने बताया कि जगह की कमी के कारण स्टॉक दूसरे जगह रखा गया था. इसके अलावा उपायुक्त ने स्वाति महिला मंडल शहीद चौक की दुकान भी जांच की. यहां लोगों ने अबतक राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें