27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20,50,082 रुपये की वसूली

कोडरमा बाजार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रथम जिला जज रामा शंकर सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत आज हर आम लोग के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. यहां लोगों को सस्ता और […]

कोडरमा बाजार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रथम जिला जज रामा शंकर सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत आज हर आम लोग के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है.
यहां लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है. इसके कारण लोग अपने वादों का निबटारा लोक अदालत के माध्यम से करवाना पसंद करते हैं. अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा की लोक अदालत काफी सशक्त और न्याय के लिए काफी सुलभ है.
लोक अदालत में लिये गये फैसले का अपील अन्य कहीं नही होने के कारण ,यह लोगों का आकर्षण बन चुका है. वादों के निष्पादन के लिए दो बेचों का गठन किया गया. बेंच संख्या एक में प्रथम जिला जज रामाशंकर सिंह और अधिवक्ता कुमार रोशन, जबकि बेंच संख्या दो में न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा और अधिवक्ता वचनदेव नाथ आर्या मौजूद थे. दोनों बेंचों के माध्यम से पांच मामले निष्पादित किये गएये और 20,50,082 रुपये की वसूली हुई.
मौके पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्राधिकार के सचिव अजय श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, ग्राम न्यायलय के न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, कुमार रौशन, नंदकिशोर यादव अशोक सिंह, प्रशांत कुमार, आमिर निज़ामी, अरुण सिंह, भुनेश्वर राणा, न्यायलय कर्मी प्रकाश कुमार लाल, अजित कुमार गुप्ता, राज कुमार चौधरी, राज कुमार राउत, श्यामसुन्दर प्रसाद के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें