Advertisement
प्रदूषित हुआ घंघरी नाला का पानी, सैकड़ों लोग प्रभावित
पशु-पक्षियों के समक्ष पेयजल का संकट, आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, नाला, तालाब व पोखरों के सूख जाने से इंसान तो इंसान पशु पक्षियों के समक्ष भी पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इंसान अपनी समस्या का इजहार भी करते है, पर बेजुबान पशु पक्षी […]
पशु-पक्षियों के समक्ष पेयजल का संकट, आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, नाला, तालाब व पोखरों के सूख जाने से इंसान तो इंसान पशु पक्षियों के समक्ष भी पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इंसान अपनी समस्या का इजहार भी करते है, पर बेजुबान पशु पक्षी पानी के लिए भटकते रहते है. ऐसे में बांझेडीह प्लांट में घंघरी नाला में केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने से नाला का पानी जहरीला होता जा रहा है, इस नाला पानी तो है मगर यह पानी किसी काम का नहीं. जबकि पहले इस नाला के पानी का उपयोग घंघरी के लोग नहाने धोने, नित्य कर्मों से निपटने व पशुओं के धोने मे करते थे.
मगर पानी में विषाक्त हो जाने के कारण इस भीषण गरमी में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने डीवीसी प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रबंधन में नाला में प्रदूषित पानी छोड़ना बंद नहीं किया, तो मजबूरन उक्त नाला को पूरी तरह भर देंगे.
बुधवार को नाला पर इक्टठे हुए ग्रामीणों ने डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर पूर्व मुखिया अंजनी देवी, पंसस बद्री मंडल, चंदन मोदी, मनोज सिंह, देवेंद्र कुमार राणा, सुनील सिंह, विजय कुमार पांडेय, कैलाश शर्मा, राजदेव सिंह, दिपक गिरि, रंजीत सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप मंडल, अजय पांडेय, रविंद्र गिरि, नुनूलाल सिंह, जितेंद्र सिंह, गुलाब चंद्र मंडल, सपन सिंह, छोटे लाल सिंह, महेश पांडेय, राजकुमार पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement