Advertisement
मंत्री के गांव में भी पेयजल संकट, लोग परेशान
उपेक्षा का शिकार झरीटांड का हरिजन टोला, दोनों चापानल खराब, कुएं सूखे पास के विद्यालय का चापानल बना सहारा कोडरमा : जिले के अधिकतर हिस्से में आये दिन पेयजल संकट गहरा रहा है तो प्रदेश की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव का गांव झरीटांड़ भी इससे अछूता नहीं है. झरीटांड़ गांव के हरिजन टोला के […]
उपेक्षा का शिकार झरीटांड का हरिजन टोला, दोनों चापानल खराब, कुएं सूखे
पास के विद्यालय का चापानल बना सहारा
कोडरमा : जिले के अधिकतर हिस्से में आये दिन पेयजल संकट गहरा रहा है तो प्रदेश की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव का गांव झरीटांड़ भी इससे अछूता नहीं है. झरीटांड़ गांव के हरिजन टोला के लोग इन दिनों गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं.
इस टोले में वैसे तो कुल 16 परिवार रहते हैं, पर उनकी प्यास बुझाने वाले दो कुएं पहले ही सूख गये हैं. वहीं दोनों सरकारी चापानल खराब पड़े हैं. अब लोगों का सहारा पास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बना चापानल ही है. टोला के लोग करीब 300 मीटर दूर स्थित विद्यालय के चापानल से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं. लोगों की मानें तो टोला में बना एक चापानल कुछ दिन पहले खराब हुआ था. काफी मिन्नत करने के बाद इसे बनाया गया, पर यह पुन: खराब हो गया.
हरिजन टोला की सोनी तुरी, चंपा देवी, चिंता देवी, गुड़िया देवी, कमल तुरी, कारू तुरी ने बताया कि उनकी समस्या कोई सुनने वाला नहीं है. किसी तरह इस गरमी में काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि टोले के लोगों को न तो काॅलोनी का लाभ मिला है और न ही लोगों का सही से राशन कार्ड बन सका है. कई लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. लोगों ने बताया कि सुबह से ही विद्यालय के चापानल में पानी भरने के लिए लाइन लग जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement