हजारीबाग : ठंड से ठिठुर रहे लोगों को डीसी सुनील कुमार ने आठ जनवरी की रात को शहर का भ्रमण किया. शहर के चौक-चौराहों पर मौजूद जरूरत मंदों के बीच कंबल बांटा. लगभग 80 कंबल लोगों को दिया गया.
इस अवसर पर डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी जुगनू मिंज, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, एनडीसी शैलेश सिन्हा, नगर पर्षद पदाधिकारी अजय साव समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
डीसी सुनील कुमार ने कहा कि जरूरत मंदों तक कंबल हर हाल में पहुंचेगा. हाथी से प्रभावित इचाक प्रखंड में 40 कंबल का वितरण किया गया है. सदर एसडीओ और बरही एसडीओ द्वारा भी 150 कंबल का वितरण किया गया है. जिले में 6420 कंबल का वितरण होना है.
डीसी ने सामाजिक संगठनों एवं अन्य संस्थानों से भी अपील की है कि बढ़ते ठंड को देखते हुए अपने मुहल्ले, गांव में रहनेवाले लोगों के बीच गर्म कपड़ा व कंबल का वितरण करें.