Advertisement
जयनगर में बह रही है भक्ति की बयार
जयनगर : प्रखंड में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है. पूरे क्षेत्र में कहीं मां दुर्गा का भजन, तो कहीं वीर हनुमान के भजन तो कहीं चैती छठ को लेकर छठ के गीत भी बज रहे है. प्रखंड के हिरोडीह, जयनगर, पिपचो, परसाबाद आदि बाजारों में खूब बिक रहे है लाल व पीले […]
जयनगर : प्रखंड में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है. पूरे क्षेत्र में कहीं मां दुर्गा का भजन, तो कहीं वीर हनुमान के भजन तो कहीं चैती छठ को लेकर छठ के गीत भी बज रहे है.
प्रखंड के हिरोडीह, जयनगर, पिपचो, परसाबाद आदि बाजारों में खूब बिक रहे है लाल व पीले महावीरी झंडे. बांस समेत अन्य पूजा साम्रगी की भी खूब बिक्री हो रही है. विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं पूजा पंडालों के अलावा लोगों के घरो में भी नवरात्र का पाठ हो रहा है. उल्लेखनीय है प्रखंड के हिरोडीह,जयनगर, पिपचो,गोहाल, आल्हो व परसाबाद में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर वासंती दुर्गा पूजा की जाती है. इधर विभिन्न अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी जुलूस की तैयारी भी जोरों पर है. दूसरी तरफ प्रखंड के घंघरी में 13 अप्रैल को कुशाहन व लेढिया में 14 को, जमकटी में 16 को, लाराबाद में 18 को तथा घरेयडीह में 26 अप्रैल को शुरू होने वाले यज्ञ को लेकर भी माहौल भक्तिमय बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement