23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे जाम रहा रहा सिमरिया-टंडवा पथ

टंडवा : पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने से आक्रोशित मिश्रौल के ग्रामीणों ने 12 घंटे तक सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ को मिश्रौल में जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम गश्ती पर निकली पुलिस कर्मियों ने मिश्रौल में ग्रामीणों की पिटाई कर दी. जिसमें श्याम सुंदर प्रसाद, ज्ञानी ठाकुर व पप्पू […]

टंडवा : पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने से आक्रोशित मिश्रौल के ग्रामीणों ने 12 घंटे तक सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ को मिश्रौल में जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम गश्ती पर निकली पुलिस कर्मियों ने मिश्रौल में ग्रामीणों की पिटाई कर दी.
जिसमें श्याम सुंदर प्रसाद, ज्ञानी ठाकुर व पप्पू ठाकुर घायल हो गये. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त लोग राधा-कृष्ण मंदिर में कीर्तन कर रहे थे. इसी दौरान गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक पी किंडो व पुलिस कर्मियों उनकी पिटाई कर दी.
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ पुलिस कर्मी नशे में थे. इधर, पुलिस का कहना है कि रात में चलनेवाले ट्रक चालकों से ग्रामीणों द्वारा जबरन चंदा वसूली की जा रही थी.
इस दौरान पुलिस के वहां पहुंचने से लोग भागने लगे और भागने के दौरान उन्हें चोटें आयी. हालांकि घटना के बाद रात 12 बजे से ही सड़क जाम कर दिया. पुलिस निरीक्षक परशुराम प्रसाद, थाना प्रभारी, आरबी सिंह, सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र शर्मा, एलबी पासवान, जिप सदस्य दुलार साव, सिमरिया के अनामिका देवी आदि की पहल पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे जाम हटाया गया. पुलिस अधिकारियों ने घटना को लेकर जांच कमेटी गठित कर मामले के जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को अनुशंसा करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें